15°C New York
January 16, 2026
महापौर की सीट पर बाहरी नेता का कब्जा
छिंदवाड़ा ताजा खबर राजनिती

महापौर की सीट पर बाहरी नेता का कब्जा

Jun 5, 2022

..क्या शहरी क्षेत्र में अब नेताजी नहीं बचे?
..महापौर के लिए अन्य तहसीलों के चेहरे तलाश जारी?

वर्तमान में पंचायत चुनाव एवं निगम चुनाव की घोषणा हो चुकी है और लगभग पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के नामांकन भी भरे जा रहे हैं साथ में निगम चुनाव भी होना है जिसमें वार्ड पार्षद एवं महापौर पद के दावेदार अपनी अपनी पार्टी को लेकर टिकट पाने के लिए बेताब है।

अब देखना यह होगा कि ऐसे नेता जिन्होंने शहर के बीच अपनी सेवाएं दी हो और जब शहर की गद्दी पाने की बारी आई तो कांग्रेसी और बीजेपी सहित अन्य पार्टी अन्य तहसीलों से उठाकर नेता लेकर आ सकती है कौन हो सकते हैं वह अन्य तहसील के नेताजी जिन्हें महापौर का ताज प्राप्त होगा।

अब देखना यह होगा कि निगम शहर के जमीनी स्तर के नेता जी जिन्होंने शहरी क्षेत्र को अपने समय दिया हो लोगों के बीच समय बिताया हो अपनी राजनीति की हो और कई कामों को लेकर चर्चित रहे हो ऐसी स्थिति में क्या भाजपा और बीजेपी दोनों ही अन्य तहसीलों से महापौर के लिए चेहरा तलाश रहे हैं।

भले ही भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार अन्य तहसील के हो परंतु शहरी क्षेत्र उनको महापौर के लिए अपना वोट दे पाएगी क्या शहर के वोटर अन्य तहसीलों के राजनेता को जानते हैं? कहीं ऐसे में कहीं तीसरी पार्टी महापौर का ताज ना उठा ले जाए।

सूत्रों की माने तो कांग्रेश और भाजपा दोनों ही छिंदवाड़ा के अन्य तहसीलों से चेहरे तलाश रहे हैं महापौर की सीट के लिए फिर देखना यह होगा कि शहरी राजनीति जिन्होंने अपना पूरा समय शहरों के बीच लोगों को दिया हो ऐसे में शहरी वोटर महापौर के लिए अजनबी चेहरे को अपना मेयर बना पाएगी … सोसल मीडिया रिपोर्ट