पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रकल्प स्वास्थ्य शिविर ग्राम गाजनडोह में आयोजित किया गया

CCN,परासिया 

परासिया /नागलवाड़ी परासिया विकासखंड के ग्राम गाजनडोह में स्वास्थ्य शिविर संपन्न, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रकल्प, के माध्यम से संयोजक गोविंद डेहरिया तुकाराम जी दुर्गे ने ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किया । जिसमें लगभग 125 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। इस कार्य में समाज सेवक तेज बनती विश्वकर्मा, कैलाश डेहरिया, दयाराम जी सोनी,वीरेंद्र यादव,सतीश दुबे,देवीप्रसाद डेहरिया ,अर्जुन मर्रापे मिडिया प्रभारी ने सहयोग किया दंत चिकित्सक डॉ अमित सिंह व डॉक्टर धर्मचंद  यदुवंशी ने निरंतर रोगियों की जांच की ग्राम सरपंच अशोक पवार जी व सचिव महोदय ने व्यवस्था बनाने में अपना अमूल्य सहयोग दिया ग्रामीण जनों ने इस शिविर की प्रशंसा की इसी अवसर पर विश्व महिला दिवस का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ जिसमें भरत जैन जी ने मार्गदर्शन दिया उक्त कार्यक्रम भरत जैन जी के निर्देश पर ही पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे हैं उनके द्वारा दवाइयों की व्यवस्था की जाती है । इस शिविर एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्य गाजनडोह की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं नागलवाड़ी की कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे