संसदीय लोकसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा को अ.ज.जा. सीट बनाने की माग

Corn City News

अमरवाड़ा/ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अमरवाड़ा द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को दिया गया ज्ञापन गोंगपा जिला छिंदवाड़ा के द्वारा महा महिम राष्ट्रपति का नाम ज्ञापन पत्र सौंपा गया। यह है कि छिंदवाड़ा आदीवासी बाहुल्य क्षेत्र एवं जनसंख्या की द्रष्टी से आदिवासी जनजाति वर्ग की संख्या ज्यादा है चूकि पूर्व में छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 8 विधान सभा थी, चूँकि राजनीति स्वार्थय के चलते एक विधान सभा क्षेत्र कम कर दिया गया है इसे सामान्य क्षेत्र घोषित किया गया है। कि उपरोक्त विषय में पुन, सर्वे कर अनुसूचित जनजाति सीट करने के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अमरवाड़ा द्वारा एसडीएम को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया इस मौके पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष चेतन कुमरे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कार्यवाहक अध्यक्ष स्वरुप इनवाती अमरवाड़ा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कार्यवाहक अध्यक्ष सुखदास तेकाम प्रचार मंत्री जिला उपाध्यक्ष आनंद धुर्वे संतोष धुर्वे रामू कुमरे और बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।…….स्वरूप इनवाती की रिपोर्ट