राज्य स्तरीय पेंटिंग कम्पटीशन का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न
Chhindwara update:छिंदवाड़ा की ड्राइंग एंड पेंटिंग क्षेत्र की प्रतिष्ठित रुद्र अकैडमी द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय पेंटिंग कॉम्पीटिशन 2025 का भव्य पुरस्कार वितरण कार्यक्रम कल संपन्न हुआ , इस बारे में संस्था के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ आर्टिस्ट हेमंत झा द्वारा जानकारी दी गई कि इस प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा के विभिन्न विकास खंडों के अलावा भोपाल इंदौर जबलपुर जिलों के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया था । इस प्रतियोगिता में जिले के प्रमुख विद्यालय – के वी 2, सन्त आसाराम गुरुकुल , संदीपनी सी एम राइज स्कूल गुरैया, विद्याभूमि , फर्स्ट स्टेप , निर्मल पब्लिक स्कूल , टी एम वी स्कूल, के वी बरकही, चांदमेटा ब्लैक डायमंड स्कूलों से बहुत प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं । लिटिल आर्टिस्ट केटेगरी से आद्विका राय, राइजिंग क्रिएटर्स केटेगरी से नम्रता रोडनी, यंग विजनरी केटेगरी से जाह्नवी पटेल एवं आर्ट मास्टर्स केटेगरी से चौराई निवासी कुलदीप वैष्णव प्रथम पुरस्कार विजेता रहे – इन्हें डॉ आशा पाठक स्मृति कैश अवार्ड भी प्राप्त हुआ ये अवार्ड स्व डॉ आशा पाठक के पुत्र डॉ शांतनु पाठक द्वारा प्रदान किए गए । कार्यक्रम वरिष्ठ चित्रकार तपन राय चौधरी , दीप चंचलेश , श्रीमती ऋतु गोयल एवं डॉ प्रियंका राय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने 45 पुरस्कार जीते । सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट्स भी प्राप्त हुए । यह कार्यक्रम मीना राय फाउंडेशन , दिशा योगा क्लासेज एवं डॉ शान्तनु पाठक द्वारा स्पान्सर किया गया । यह आयोजन जिले के चित्रकला इतिहास में मील के पत्थर के रूप में दर्ज हुआ ।
– रुद्र अकैडमी ऑफ़ फाइन आर्ट्स छिंदवाड़ा