यूरिया आपूर्ति की नियमित मॉनिटरिंग से किसानों को राहत, जिले को 3123 मीट्रिक टन यूरिया की हुई प्राप्ति
Corn city Chhindwara: कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिले में यूरिया की उपलब्धता एवं वितरण की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी क्रम में आज छिंदवाड़ा जिले को दो रेक के माध्यम से कुल 3123 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ है। इसमें आईपीएल कंपनी से 1800 मीट्रिक टन एवं एचयूआरएल कंपनी से 1323 मीट्रिक टन यूरिया शामिल है, जो छिंदवाड़ा व पांढुर्णा क्षेत्र में किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त नर्मदा कंपनी की एक रेक 2600 मीट्रिक टन यूरिया लेकर रवाना हो चुकी है, जो आगामी दो-तीन दिनों में जिले में पहुंचेगी। वहीं आईपीएल कंपनी की एक और रेक ट्रांजिट में है। इस प्रकार, पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले को लगातार रेक के माध्यम से यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा प्रतिदिन कृषि, सहकारिता एवं मार्कफेड के अधिकारियों की बैठक लेकर खाद की स्थिति पर गहन समीक्षा की जा रही है।
इस बीच कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों से अपील की गई है कि वे मक्का फसल में प्रति एकड़ अधिकतम दो बोरी यूरिया का ही उपयोग करें। इससे फसल पर अतिरिक्त लागत नहीं आएगी और भूमि की उर्वरा शक्ति भी बनी रहेगी। वैज्ञानिकों ने संतुलित उर्वरक उपयोग की सलाह को फसल उत्पादन और मिट्टी संरक्षण के लिए अत्यंत आवश्यक बताया है।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा खाद आपूर्ति की व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो।