15°C New York
December 7, 2025
बिजली बिल में राहत बारह सौ हितग्राही लाभान्वित
छिंदवाड़ा

बिजली बिल में राहत बारह सौ हितग्राही लाभान्वित

May 27, 2022

CCN/जुन्नारदेव 

मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना 2022 के अंतर्गत जुन्नारदेव में लगभग 1200 हितग्राहियों को बिल माफी के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए इस संबंध में जुनियर इंजीनियर सुंदर आहके से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन परिस्थितियों में जनता प्रभावित थी। जिसको ध्यान रखकर प्रदेश सरकार ने 88 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को 31 अगस्त 2022 तक की मूल बकाया एवं अधिकार की राशि वसूली को स्थापित कर दिया था। जिसकी राशि प्रदेश में 6400 करोड़ की राहत देते हुए उपभोक्ताओं को बकाया राशि की माफी दी गई। मप्र पूर्व विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड केन्द्र जुन्नारदेव में लाभार्थियों को विधुत बिल राशि में राहत प्रदान करते हुए प्रमाण पत्र दिए गए।इस अवसर पर कार्य पालन अभियंता बी आर, सहायक अभियंता नरेंद्र सिंह चौधरी,जेई सुंदर आहके, कार्यालय सहायक सुनील सूर्यवंशी, लाइन मैन पूरनलाल वर्मा कार्यालयीन स्टाफ मौजूद रहा।