श्रुत पंचमी महोत्सव पर निकला माँ जिनवाणी का भव्य चल समारोह सकल जैन समाज ने की मंगल अगुवानी – जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

छिन्दवाड़ा ।जेष्ठ शुक्ल पंचमी शनिवार के शुभ दिन सकल जैन समाज के साथ श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के जिन शासन सेवक श्रावक – श्राविकाओं ने पंचम कलिकाल में माँ जिनवाणी के अवतरण दिवस को श्रुत पंचमी महापर्व के रूप में मनाकर विविध अनुष्ठानों के साथ मंगल महोत्सव में हिस्सा लिया।

*विशेष पूजन – आराधना हुई -*

मंगल महोत्सव पर प्रातःकाल की पावन बेला पर बड़ी संख्या में संस्कार शिविर के विद्यार्थियों के साथ श्रावक – श्राविकाओं ने अहिंसा स्थली गोल गंज स्थित श्री आदिनाथ जिनालय में श्री जिनेन्द्र भगवान के साथ माँ जिनवाणी का गुणगान कर श्रुत पंचमी पूजन कर जगकल्याणी मॉं जिनवाणी को नमन किया।

*विद्धवतगणों का मिला समागम -*

इस अवसर पर बाल ब्रह्मचारणीय डॉ. आरती जैन के साथ सर्वश्री पंडित अशोक जैन, विमल जैन, चितरंजन जैन, सुरेंद्र पंकज, ऋषभ शास्त्री, सुमित शास्त्री, अर्पित शास्त्री, पारस शास्त्री, विशाल शास्त्री, प्रखर शास्त्री, दिवस शास्त्री सहित नैना शास्त्री, भावना जैन, स्वस्ति जैन का समागम प्राप्त हुआ। जिन्होंने मंगलगान करते हुए मॉं जिनवाणी का गुणगान किया।

*जिनवाणी चल समारोह निकला -*

पूजन विधान के पश्चात माँ जिनवाणी को रजत विमान में विराजमान कर भव्य चल समारोह निकाला गया जिसकी जगह जगह सकल जैन समाज ने मंगल अगुवानी कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान जेष्ठ माह की भीषण गर्मी भी जिन शासन सेवकों को धर्म प्रभावना से नही रोक पाई और सभी ने मंगलगान के साथ नृत्यगान करते हुए जय घोष के साथ नगर का भ्रमण किया।

*ये रहे सौभाग्यशाली परिवार -*

चल समारोह में मॉं जिनवाणी के दायें ओर चमर ढोरने का सौभाग्य स्वामी प्रकाशचंद्र दीपकराज जैन परिवार एवं बाईं ओर चमर ढोरने का सौभाग्य राजकुमार विशाल जैन परिवार को मिला। इसी के साथ जिनवाणी को विराजमान करने का सौभाग्य रानी, गरिमा, शुचिता जैन, श्वेता स्वस्ति जैन इंदौर, नयना अपेक्षा जैन, शानू बांसबाड़ा, भारती वर्षा पाटनी, समता जैन, ऊषाकिरण जैन, उर्मिला जैन पनागर, अर्चना जैन एवं सरिता जैन को प्राप्त हुआ सभी ने बहुत ही पवित्र भावना के साथ मां जिनवाणी को मस्तक पर रखकर रजत विमान में विराजमान किया।

साधर्मी वात्सल्य हुआ –

नगर का भ्रमण करते हुए चल समारोह श्री आदिनाथ जिनालय पंहुचा जहां माँ जिनवाणी को वेदी पर विराजमान कर भक्ति के साथ प्रतिक्रमण पाठ किया गया पश्चात सभी साधर्मी वीतराग भवन पहुंचे जहां साधर्मी वात्सल्य का लाभ लिया। जिसे सफल बनाने में वर्धमान जैन, सुनील जैन, आदेश जैन, सचिन जैन, सन्नी पाटनी, प्रशम जैन, अंकेश जैन, रमेश जैन, सोनल जैन, ज्ञाता जैन, श्रेय कौशल, विवेक जैन सहित मण्डल, फेडरेशन, वृन्द बालिकाएँ, प्रियकारिणी मण्डल एवं वीतराग विज्ञान पाठशाला के बच्चों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

मीडिया सहित प्रशासन का माना आभार – 

मंगल महोत्सव सहित संस्कार शिविर की जनकारी जन जन पहुंचाकर जिन शासन की प्रभावना में सहयोग हेतु मण्डल एवं फेडरेशन ने सम्मानीय मीडिया सहित चल समारोह में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।…..मनोज डोंगरे

By Corn City

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.