छिंदवाड़ा: भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने सौंपा ज्ञापन, स्कूलों की मरम्मत सहित उठाईं सात अहम मांगें
Corn city chhindwara : भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), छिंदवाड़ा ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। संगठनों ने सरकारी स्कूलों की जर्जर इमारतों की मरम्मत, शिक्षा व्यवस्था में सुधार और सामाजिक न्याय से जुड़ी सात प्रमुख मांगें उठाईं।
ज्ञापन में राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों और जैसलमेर के पूनम नगर में 1 बच्चे की मृत्यु का उल्लेख करते हुए सरकार की लापरवाही पर सवाल उठाया गया। संगठनों ने मांग की कि प्रत्येक पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए। साथ ही, निम्नलिखित मांगें रखी गईं:
1. मध्य प्रदेश व देशभर के सरकारी स्कूलों की जर्जर इमारतों की तत्काल मरम्मत और नवीनीकरण।
2. जटिल प्रक्रियाओं के कारण रुकी छात्रवृत्ति प्रक्रिया को सरल बनाया जाए।
3. दोहरी शिक्षा प्रणाली समाप्त कर समान शिक्षा व्यवस्था लागू हो।
4. निजी स्कूलों की मनमानी ट्यूशन फीस पर रोक लगे और फीस निश्चित हो।
5. 3 किमी दायरे के स्कूलों का सीएम राइज स्कूलों में विलय बंद हो।
6. शिक्षा के अधिकार (RTE) के तहत निजी स्कूलों में 25% प्रवेश का कड़ाई से पालन हो।
भीम आर्मी के जिला संयोजक शिवप्रकाश मंडराह और आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप जुलमे ने चेतावनी दी कि मांगें न मानी गईं तो छिंदवाड़ा में उग्र आंदोलन होगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने, विनोद पाटिल, मदन बरखाने, दीपक बागड़े, सचिन कटारिया, हर्षित पवार,ओम कोलारे, राहुल कोलारे, किशोर बांस्कार, नीरज, गोलू रोड़े, उत्तम मंडराह, पंकज, राजेश मालवीय, नीरज आहिरवार, अजय बघेल, आयुष हिंगवे, जीतेंद्र कोचे, बबन वाहने, शिवम ठाकुर, जसवीन बुनकर . राजेश मलविया . नीरज मरसकोले फिरोज खान महेश सज्जन सिंह सहित संगठनों के अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।