डिंडोरी(CCN/कॉर्न सिटी/जिला ब्योरा चंद्र कुमार यादव की रिपोर्ट) कार्यालय कलेक्टर जनजाति विभाग डिंडोरी की आदेश क्रमांक जज का स्थापना/2025/ 773 डिंडोरी दिनांक 29 ,10 ,2025 के माध्यम से जिले के सातों विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को उनके मूल पद स्थापना में वापस करते हुए नए सिरे से प्राचार्य एवं व्याख्याताओं को प्रभारी बी, ई, ओ,पद्दस्त किया गया है जिसके तहत अमरपुर में पदस्थ व्ही ,के,चिचाम के स्थान पर शिव भजन सिह परस्ते प्राचार्य हाई स्कूल कमरा सोडा को अमरपुर का प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी पदस्थ किया गया है श्री परस्ते द्वारा 31 अक्टूबर के पूर्व संध्या में पदभार ग्रहण किया गया जिनकी अगवानी में कार्यालय की कर्मचारियों के साथ विभाग के अन्य प्रचार्या एवं शिक्षक गणों द्वारा गर्म जोश पुष्प द्वारा स्वागत किया गया श्री चिचाम अब हायर सेकंडरी विद्यालय सक्का के प्रचार्य रहेंगे.
