15°C New York
December 27, 2025
वार्ड नंबर 10 सिद्धिविनायक खापाभाट से श्रीमती रजनी रमेश उइके
छिंदवाड़ा

वार्ड नंबर 10 सिद्धिविनायक खापाभाट से श्रीमती रजनी रमेश उइके

Jun 10, 2022

कांग्रेस की संभावित प्रत्याशी पार्षद हेतु वार्ड नंबर 10 सिद्धिविनायक खापाभाट से श्रीमती रजनी रमेश उइके

छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र के सिद्धिविनायक वार्ड नंबर 10 खापाभाट से कांग्रेश की संभावित प्रत्याशी श्रीमती रजनी रमेश ऊईके द्वारा मीडिया से चर्चा की गई जन समस्या के मुद्दे रखे गए एवं उन्हें आम जनता से जुड़ने एवं उनकी समस्याओं को हल करने के मुद्दों को लेकर चुनाव की तैयारी की जा रही है पति रमेश ऊईके द्वारा बताया गया अपने राजनीतिक करियर में कई उतार-चढ़ाव आए पर निरंतर कांग्रेस पार्टी का सहयोग बना रहा पार्षद पद हेतु श्रीमती रजनी रमेश उईके का नाम सामने आ रहा है पार्टी के साथ-साथ वार्ड की जनता का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है आगामी चुनाव में संभावना जताते हुए उईके जी ने बताया कि पार्षद पद हेतु भारी मतों से विजय प्राप्त … शुभम् सहारे छिंदवाड़ा