कई महीनों से बंद पड़ा स्टेट लाइट सरपंच सचिव नहीं दे रहे ध्यान
CCN/छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा/तामिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नागरी में कई महीने से बंद पड़ा स्टेट लाइट पंचायत द्वारा गांव में घटिया कंपनी का स्टेट लाइट लगाया गया शुरू में कुछ दिनों तक लाइट जला बाद में बहुत दिनों से बंद पड़ा है स्टेट लाइट पंचायत सचिव एवं अधिकारियों की मिलीभगत से गांव में घटिया कंपनी का स्टेट लाइट गुणवत्ता विहीन लगाया गया है।
शासन द्वारा पंचायत को गांव के विकास के लिए लाखों रुपए मिलते हैं लेकिन लेकिन पंचायत सचिव एवं अधिकारी के द्वारा उस पैसे का सही उपयोग नहीं किया जाता जिसके कारण पंचायत में भारी भ्रष्टाचार दिखाई पड़ता है हर जगह घोटाले ही घोटाले हैं पंचायत जिम्मेदार सचिव भी इस ओर नहीं दे रहे ध्यान अधिकारी को इस समस्या पर ध्यान देते हुए स्टेट लाइट की जांच होनी चाहिए एवं जल्दी से जल्दी गांव में लगाई गई स्टेट लाइट को चालू कर आनी चाहिए। .….प्रीतम सिंह की रिपोर्ट