15°C New York
December 29, 2025
कविता पोस्टरों के अवलोकन से अभिभूत हुई छात्राएं व प्राध्यापकगण
छिंदवाड़ा ताजा खबर मध्यप्रदेश

कविता पोस्टरों के अवलोकन से अभिभूत हुई छात्राएं व प्राध्यापकगण

Nov 11, 2025

वरिष्ठ चित्रकार श्री ध्रुव के कविता पोस्टरों के अवलोकन से अभिभूत हुई छात्राएं व प्राध्यापकगण

Chhindwara update: (corn city) प्र.हिंदी साहित्य सम्मेलन छिंदवाड़ा जिला ईकाई द्वारा विगत दिनों जिले के वरिष्ठ चित्रकार श्री ध्रुव के 58 कविता पोस्टरों की प्रदर्शनी राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा के सभाकक्ष में लगाई गई जिसका अवलोकन कर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण और छात्राएं अत्यंत अभिभूत हुईं । इस दो दिवसीय कविता पोस्टर प्रदर्शनी का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अस्मिता मुंजे ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के हिंदी विभाग के डॉ. विजय कलमधार, संगीत विभाग के श्री श्रीपाद आरोनकर, वरिष्ठ साहित्यकार श्री प्रदीप श्रीवास्तव व श्री ओमप्रकाश नयन, वरिष्ठ चित्रकार श्री ध्रुव, अन्य प्राध्यापक और छात्राएं उपस्थित थीं। प्रदर्शनी के द्वितीय चरण में महाविद्यालय के हिंदी विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ. सीताराम शर्मा की अध्यक्षता में कविता पोस्टर विमर्श संपन्न हुआ जिसमें विभागाध्यक्ष डॉ. शर्मा के साथ ही डॉ. कलमधार व श्री आरोनकर ने कविता पोस्टर के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए, जबकि वरिष्ठ चित्रकार श्री ध्रुव ने कविता पोस्टर की रचना प्रक्रिया के संबंध में छात्राओं के साथ अपने विचार साझा किए। इसी प्रकार दूसरे दिन भारतीय ज्ञान परम्परा के अंतर्गत प्राध्यापकों और छात्राओं ने इन कविता पोस्टरों का अवलोकन किया। साथ ही महाविद्यालय के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.शर्मा व डॉ.कलमधार की विशेष उपस्थिति में सार्थक विचार – विमर्श किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापाको, छात्रओ व अन्य लोगो ने कविता पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन कर कविता पोस्टर की प्रशंसा की | उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ चित्रकार श्री ध्रुव ने हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध साहित्यकारों निराला, महादेवी वर्मा, मुक्तिबोध आदि के साथ ही अन्य वरिष्ठ साहित्यकारों श्रीकांत वर्मा, उदय प्रकाश, राजेश जोशी, चंद्रकांत देवताले, भगवत रावत,मलय, गगन गिल, विनोद कुमार शुक्ल आदि और छिंदवाड़ा जिले के साहित्यकारों विष्णु खरे, राजेन्द्र शर्मा,संपत राव धरणीधर, गोपालकृष्ण सक्सेना पंकज, मोहन डहेरिया, डॉ लक्ष्मीचंद, डॉ विजय कलमधार,ओमप्रकाश नयन, अनिल करमेले, मनीषा जैन, रोहित रूसिया, सुवर्णा दीक्षित आदि के कविताशों को अपने कविता पोस्टरों का विषय बनाया है।