15°C New York
January 31, 2026
रक्तदान महादान – सुमित भांवरकर का 65वां रक्तदान
छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश

रक्तदान महादान – सुमित भांवरकर का 65वां रक्तदान

Aug 22, 2025

छिंदवाड़ा।नुन्हारिया मेहरा समाज के सक्रिय सदस्य एवं *जागते रहो खून का रिश्ता* ग्रुप के जागरूक रक्तदाता **सुमित भांवरकर** ने सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय देते हुए एक बार फिर मानवता की मिसाल कायम की है। ग्रुप एडमिन **रिंकू चौरसिया** के अनुरोध पर उन्होंने जिला अस्पताल पहुँचकर कैंसर पीड़ित मरीज को **ओ पॉजिटिव रक्त** उपलब्ध कराया।

यह अवसर विशेष रहा क्योंकि यह सुमित भांवरकर का 65वां रक्तदान-है। लगातार रक्तदान करके उन्होंने समाज में न केवल जागरूकता फैलाई है बल्कि कई मरीजों की जीवन रक्षा भी की है।

इस अवसर पर सुमित भांवरकर ने कहा कि—रक्तदान सबसे बड़ा महादान है। एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। यह ऐसा दान है जिसमें न तो समय लगता है और न ही कोई आर्थिक बोझ आता है, लेकिन इसके महत्व को शब्दों में बयान करना कठिन है। हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रक्तदान करना चाहिए ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके।”

उन्होंने समाज के सभी युवाओं और नागरिकों से निवेदन किया कि वे आगे आएं और रक्तदान जैसे पवित्र कार्य में सक्रिय भूमिका निभाएं।

नुन्हारिया मेहरा समाज एवं जागते रहो खून का रिश्ता ग्रुप-निरंतर मरीजों की मदद में सक्रिय रहते हुए अनेक रक्तदाताओं को जोड़ रहा है और इसी भावना से समाज में मानवता का संदेश प्रसारित कर रहा है।