बरसों से निर्माण की बात जोह रही वार्ड क्रमांक 12,14,16 के मध्य की पुलिया का भी हुआ लोकार्पण

नगर में नवीन निर्माण कार्य के भी किए गए भूमि पूजन

जुन्नारदेव नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव द्वारा शुक्रवार को नगर में पूर्ण हुए विभिन्न निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया साथ ही आगामी समय में होने वाले नवीन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया उक्त समस्त कार्य के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक सुनील उईके, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू सहित समस्त वार्ड ओके पार्षद सभापति गढ़ नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे

इन निर्माण कार्यों का हुआ लोकार्पण और भूमि पूजन —– नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 12,14,16 के मध्य पुलिया, वार्ड क्रमांक 01 में अस्थि संचय कक्ष व मोक्षधाम सौन्दर्यीकरण लोकार्पण, वार्ड क्रमांक 12 अंतर्गत सांसद निधी/ विधायक निधी से रंगमंच तथा नगर पालिक निधि से रोड एवं नाली का भूमि पूजन कार्यक्रम, समस्त लोकार्पण एवं नवीन निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम विधायक सुनील उईके के मुख्य अतिथि एवं नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुए
आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अपने उध्दबोधन में बताया गया कि ,उक्त पुलिया निर्माण की मांग वर्षो से आमजनो व वार्डवासीयो के द्वारा की जा रही थी, इस पुलिया के बन जाने से अब आवागमन में सुविधा होगी क्योंकि यह पुलिया हनोतिया एवं शहर के अन्य मार्गो को जोडती है। यह पुलिया पूर्व में अनेको बार वर्षाकाल में जीर्ण-क्षीर्ण होकर क्षतिग्रस्त हो जाती थी, जो कि अब विशालकाय निर्माण कार्य किए जाने से भविष्य में किसी प्रकार की कोई हानि नही होगी। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 01 मोक्षधाम में आवश्यक सुविधाऐ वर्षो से लंबित थी, जिसे प्रमुख्यता से उपलब्ध कराई गई है। उल्लेखनीय है कि मोक्षधाम से स्वर्गवास के पश्चात अस्थियों को सुरक्षित रखने के लिए परिवार को स्वयं ही अपने घरो पर या अन्यत्र व्यवस्था करनी पडती थी, जिसके लिए परिषद के द्वारा मोक्षधाम में ही अस्थि कलश रखे जाने हेतु कक्ष का निर्माण करवाया गया है।
साथ ही वार्ड क्रमांक 12 में सांसद नकुलनाथ तथा विधायक सुनील उईके द्वारा प्रदत्त 3.50 लाख रूपये कि राशि व शेष नगर पालिका निधी से लगभग 17 लाख रूपये के चबूतरा/रोड/नाली/ कल्वर्ट निर्माण कार्यो का भी भूमि पूजन सम्पन्न किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुणेश जायसवाल, शिवराम चौरे, राधेश्याम अग्रवाल, बरखारानी लदरे, लता भमोरे, सुमन यादव, घनश्याम तिवारी, रमेश साहू, सुधीर लदरे, प्रेमशाह भलावी, घनश्याम बरखाने, रमेश राय, हफीज खान, दिलीप साहू, युसूफ खान, सहित वार्डवासी व आमजन व विनय शुक्ला उपयंत्री, महर्षि चौरसिया, मधुकर खादीपुरे, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पंकज शर्मा नगर पालिका कर्मचारी के द्वारा किया गया।… संतोष आमरे की रिपोर्ट 

By Corn City

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.