Chhindwara update:। स्थानीय चित्रांश भवन छोटा तालाब में नुन्हारिया मेहरा समाज विकास समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री एस.पी. भावरकर ने की तथा संचालन सचिव श्री संजय मेहरा ने किया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री अतरलाल कोलारे ने बैठक में आए सुझावों पर विचार करते हुए यह निर्णय लिया कि समाज संगठन का गठन निर्वाचन प्रक्रिया से किया जाएगा। इसके लिए आगामी **5 अक्टूबर को विशेष बैठक आयोजित कर चुनाव समिति का गठन किया जाएगा**, जिसके मार्गदर्शन में संगठन के चुनाव सम्पन्न होंगे।
बैठक में आय–व्यय विवरण तथा सदस्यता अभियान पर भी विस्तार से चर्चा हुई। ब्लॉक परासिया से श्री बाला सातनकर ने प्रतिनिधित्व किया। वहीं युवाओं की ओर से श्री सुमित भावरकर एवं श्री देवेंद्र कोलारे ने सक्रिय भागीदारी निभाई। युवाओं की भूमिका को प्रदेश समिति में महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हें विशेष जिम्मेदारियाँ देने पर भी बल दिया गया।
बैठक के समापन पर उपस्थित समाजजनों का आभार श्री कोमल भावरकर ने व्यक्त किया। इस दौरान एम.पी. भावरकर, डी.एस. कोलारे, राधेलाल भावरकर, हेमराज बुनकर, किशन नागलकर, महेंद्र खातरकर, संतोष वस्त्राणे, रामराव आठनकर सहित अनेक पदाधिकारी एवं समाज के सदस्य उपस्थित रहे।