नगरीय निकाय एवं पंचायतों की मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम
CHHINDWARA PRO:राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार नगरीय निकाय एवं पंचायतों की मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 1 जनवरी 2025 की स्थिति में किए जाने के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में कलेक्टर कार्यालय के सभाक्ष छिंदवाड़ा में आज प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ.पी.एन.सनेसर और स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री धीरेन्द्र दुबे द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री आर.के.मेहरा, आयुक्त नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा श्री सी.पी.राय, तहसीलदार छिंदवाड़ा एवं निर्वाचन से जुड़े कर्मचारी उपस्थित रहे तथा वीसी से सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी व मास्टर ट्रेनर एवं निर्वाचन से जुड़े कर्मचारी उपस्थित रहे।