15°C New York
December 6, 2025
20 हजार रिश्वत लेते हुए ट्रैप ,सुपरवाइजर
छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश

20 हजार रिश्वत लेते हुए ट्रैप ,सुपरवाइजर

Oct 6, 2025

Chhindwara update: शहर में लगातार लोकायुक्त की टीम सकरी होकर रिश्वतखोरों को धरदबोचने का काम कर रही हैं , परंतु भ्रष्ट अधिकारी निडर होकर खुलेआम रिश्वत की मांग कर रहे है ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर अंकुश लगाने के लिए लोकायुक्त की टीम भ्रष्ट अधिकारि को लगातार ट्रैक कर रहे हैं और उन्हें रंगेहथ रिश्वत लेते हुए पड़कर न्यायालय के समक्ष पेश कर रहे हैं । ऐसे ही एक मामला आज फिर सामने आया जिसमें महिला सुपरवाइजर को ₹20000 की पहली किस्त लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा।

पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश पर जबलपुर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही :-

आवेदिका – पूजा उइके पिता कन्हैया उइके उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम उमरघोड, तहसील जुन्नारदेव, जिला छिंदवाड़ा

आरोपिया- 1) सीमा पटेल पिता श्री राम जीवन पटेल उम्र 40 वर्ष पद परियोजना अधिकारी, पता कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना, जुन्नारदेव, जिला छिंदवाड़ा

2) श्रीमती आरती आम्रवंशी पति सी अर्जुन आम्रवंशी उम्र 35 साल, पद महिला सुपरवाइजर, पता कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना, जुन्नारदेव, जिला छिंदवाड़ा

3) श्रीमती लक्ष्मी पंडोले पति श्री संतोष पंडोले उम्र 43 वर्ष, पद महिला सुपरवाइजर, पता कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना, जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा

4) सुश्री बिंदु माहौर पिता श्री माधवराव मोहोरे उम्र 52 वर्ष पद महिला सुपरवाइजर पता कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना ,

जुन्नारदेव, जिला छिंदवाड़ा

ट्रैप राशि -20000 रु (बीस हजार रु)

घटना (ट्रैप) दिनांक-06.10.2025

घटनास्थल- कार्यालय परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना, जुन्नारदेव, जिला छिंदवाड़ा

विवरण – आवेदिका पूजा उइके का महिला बाल विकास विभाग में ग्राम उमरघोड में वरीयता के आधार परआंगनबाड़ी सहायिका के पद पर चयन हुआ था। आवेदिका को जॉइनिंग लेटर देने के बाद इनाम के रूप में परियोजना अधिकारी सीमा पटेल के कहने पर सुपरवाइजर लक्ष्मी पंडोल तथा बिंदु माहोरे के द्वारा ₹50000 की मांग की जा रही थ । जिसे सत्यापन उपरांत आज दिनांक 06.10.2025 को सुपरवाइजर आरती आम्रवंशी को प्रथम किस्त के रूप में ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया ।आरोपियागण के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण  अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7,13(1)B, 13(2),12 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

*ट्रेप दल सदस्य-दल प्रभारी निरीक्षक उमा कुशवाहा, निरीक्षक शशि मुस्कुले ,निरीक्षक जितेंद्र यादव एवं लोकायुक्त जबलपुर का दल।