न्यूज डेस्क
छिन्दवाड़ा।स्थानीय ओलम्पिक ग्राउण्ड में खेल एवं युवा कल्याण विभाग व डिस्ट्रिक्ट स्र्पोट्स कराते एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन खेल कराते शिविर के अंतर्गत बच्चों की मम्मीओं अर्चना डेहरिया, शीतल राउत, प्रियंका घोगरे, मनीषा उन्नति, तृप्ति द्विवेदी, शिखा गौर, और दीपाली खोबरिया ने भी शारीरिक शक्ति ,स्फूर्ति ,फिटनेस,सेल्फ डिफेंस को लेकर कराते का प्रशिक्षण ले रही है। यह प्रशिक्षण सुबह-शाम चल रहा है जिसमें सभी आयु वर्ग की महिलाऐं , बच्चे प्रशिक्षण ले रहे है । कराते प्रशिक्षक रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि कराते हो या स्पोर्टस या अन्य कोई कला किसी भी आर्ट को सीखने के लिये कोई उम्र नहीं होती इसे कभी भी सीखा जा सकता है। बस हमारे अंदर स्पोर्टस के प्रति रूचि होना चाहिये।