15°C New York
December 27, 2025
छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश

यूरिया की आपूर्ति, कलेक्टर श्री सिंह ने दिए तत्काल वितरण के निर्देश

Jul 31, 2025

जिले में हो रही लगातार यूरिया की आपूर्ति, कलेक्टर श्री सिंह ने दिए तत्काल वितरण के निर्देश

CORN CITY छिन्‍दवाड़ा// जिले में किसानों को समय पर यूरिया उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन लगातार सक्रिय है। ब्रह्मपुत्र वैली कंपनी से जिले को 1900 मैट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति प्राप्त हुई है। इसके साथ ही आगामी दिनों में भी यूरिया की आपूर्ति जारी रहेगी। जानकारी के अनुसार, 1 अगस्त को आईपीएल कंपनी से 1800 मैट्रिक टन तथा 2 अगस्त को एच.यू.आर.एल कंपनी से 1323 मैट्रिक टन यूरिया जिले को प्राप्त होगा।

       कलेक्टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह ने आज इस सिलसिले में कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री अजय पाण्डेय और सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, उर्वरक कंपनी के एरिया मैनेजर, परिवहनकर्ता, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग तथा मार्कफेड के अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में उपलब्ध यूरिया का तत्काल परिवहन, भंडारण एवं वितरण सुनिश्चित किया जाए।

       कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि यूरिया का वितरण जैसे-जैसे किया जाए, उसी समय पीओएस मशीन के माध्यम से स्टॉक को तत्काल एक्नालेज कराया जाए, ताकि वास्तविक समय में डेटा की निगरानी संभव हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को कतार में खड़े रहने की आवश्यकता न पड़े, इसके लिए आवश्यक प्रबंध पहले से किए जाएं।