15°C New York
April 19, 2025
तामिया विकासखंड के विभिन्न शासकीय माध्यमिक शाला में 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिये टीकाकरण कार्य प्रारंभ
छिंदवाड़ा ताजा खबर

तामिया विकासखंड के विभिन्न शासकीय माध्यमिक शाला में 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिये टीकाकरण कार्य प्रारंभ

CCN
Mar 24, 2022

CCN/छिंदवाड़ा 

छिंदवाड़ा /तामिया विकासखंड के विभिन्न शासकीय माध्यमिक शाला में आज कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत स्कूल में 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिये टीकाकरण कार्य प्रारंभ हुआ । अभियान के अंतर्गत टीके का प्रथम डोज लगाया गया । शासकीय माध्यमिक विद्यालय में 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिये कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया । इस अवसर पर वैक्सीनेशन का कार्य कर रहे सी एच ओ ,एएनएम ,आशा कार्यकर्ता एवं स्कूल प्रधान पाठक शाला का स्टॉफ उपस्थित था ।

तामिया विकासखंड में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का 4982 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य है। विकासखंड के सभी स्कूलों में कोविड-19 टीका लगवाने के लिए बच्चों में दिखा काफी उत्साह शिक्षकों द्वारा बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है एवं वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग किया जा रहा है विकासखंड के सभी स्कूलों के प्राचार्य एवं स्कूल स्टाफ द्वारा सभी अभिभावकों से अपील की कि वह अपने नजदीकी कोविड-19 का सत्र में अपने 12 से 14 वर्ष के बच्चों को लेकर जाएं और उन्हें कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाए। .….प्रीतम सिंह की रिपोर्ट