इस्लामिक जेहादी कट्टरता के विरोध में विहिप बजरंग दल ने राष्ट्रपति के नाम दिया 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

*देश का सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की रखी मांग*

छिन्दवाड़ा। गुरुवार को बीते दिनों देशभर में इस्लामिक जेहादी कट्टर दंगाई भीड़ द्वारा मचाये गए उत्पाद के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल छिन्दवाड़ा द्वारा माननीय राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को अपनी 7 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।

विहिप जिला मंत्री संतोष मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ समय से देशभर में इस्लामिक जेहादी कट्टरता बढ़ती जा रही है। योजनाबद्ध तरीके से हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं, वर्ष प्रतिपदा एवं भगवान श्री राम के प्रकट उत्सव श्री राम नवमी पर देशभर में शोभायात्रा ऊपर पथराव और हमले किए गए। जिसके कारण अनेक स्थान पर कर्फ्यू लगाना पड़ा और देशभर में तनाव की स्थिति बनी।

हिंदू समाज ने धैर्य रखा जिसके कारण कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। बाद में कुछ स्थानों पर श्री हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर भी पथराव हुआ। हिंदू समाज अपने ही देश में अपने आराध्य देवों की शोभायात्रा नहीं निकाल पा रहा है। हिजाब विभाग के समय भी कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की निर्मम हत्या कर दी गई थी। उस समय भी आने के स्थानों पर हिंदुओं पर हमले हुए थे। अभी हाल ही में हिंदू समाज की बहन नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल के बयान को लेकर विगत दो शुक्रवारों को जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों से हमले किए गए। हिंदू घरों, दुकानों, वाहनों को आग लगा दी गई। शासकीय संपत्ति और मंदिरों को भी भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस बलों पर भी हमले हुए। अनेक लोगों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कानून को इन जिहादियों ने मजाक बना दिया है। बंगाल केरल जैसे राज्यों की सरकारें तो मानो इन इस्लामिक हाजियों के साथ खड़ी नजर आ रही है, जबकि अनेक विद्यालयों द्वारा हिंदू मानबिंदुओं, देवी-देवताओं के बारे में अनर्गल प्रचार किया जा रहा है। सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने वाले वक्त दिए जा रहे हैं, फिर भी देश के अनेक सेकुरल पक्ष मौन रहते हैं। बात-बात पर लोकतंत्र के खतरे में होने की दुहाई देने वाले राजनीतिक दल विगत 2 शुक्रवारों को हुई लोकतंत्र की हत्या पर मौन है। इनके मौन रहने पर देश का सामाजिक सद्वम्भाव तो बिगड़ता ही है, साथ ही जेहादियों के हौसले भी बुलंद होते हैं। अतः ऐसे तत्वों पर गहन जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

 

इस अवसर पर विहिप जिलाध्यक्ष अरविंद प्रताप, उपाध्यक्ष धूमराज पटेल, विभाग मंत्री अजय बंदेवार, विभाग मंत्री संतोष मिश्रा, बजरंग दल विभाग संयोजक प्रशान्त छोटू पाल, जिला संयोजक शुभाष गडेकर, छिन्दवाड़ा ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल, नगर अध्यक्ष अभिषेक वैष्णव, सत्संग प्रमुख अन्नीलाल दुबे, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख संदीप वर्मा, जिला सह संयोजक शैलेश यदुवंशी, गजेंद्र श्रीवास्तव, सह संयोजक बजरंग दल नितेश पटेल, सेवा प्रमुख विशाल सोनी, आकाश कहार, अंशुल यादव, अजय बात्री समेत बड़ी संख्या में विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.