15°C New York
May 15, 2025
गांव की सरकार, महिलाओं के हवाले
चुनाव छिंदवाड़ा

गांव की सरकार, महिलाओं के हवाले

CCN
Jun 10, 2022

सभी पदों पर महिलाएं नवनिर्वाचित निर्विरोध चुनी गई

जनपद पंचायत तामिया के नवगठित ग्राम पंचायत मोहली माता में निर्विरोध महिला सरपंच एवं सभी पदों पर महिला नवनिर्वाचित हुई है जिसमें गांव की सरकार महिलाओं चलाएंगे परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई ग्राम पंचायत मोहली माता लगभग 1100 की जनसंख्या वाला गांव जो पहले ग्राम पंचायत हिर्री पठार आता था ग्राम वासियों की मेहनत रंग लाई और परिसीमन में ग्राम मोहली माता की समस्या को देखते हुए शासन ने इसे अलग ग्राम पंचायत बना दिया गया।

 नवगठित ग्राम पंचायत में निर्विरोध सभी पदों पर महिलाओं को चुना गया जिसमें सरपंच:-इसवती सुंदरलाल कवरेती ST

वार्ड नम्बर 1:-मालती बारसिया SC

वार्ड नम्बर 2:-सुष्मिता डेहरिया SC

वार्ड नम्बर 3:-नीमा मर्सकोले ST

वार्ड नम्बर 4:-सिरनिया कवरेती ST

वार्ड नम्बर 5:-किसनवती उइके ST

वार्ड नम्बर 6:-राजकुमारी कवरेती ST

वार्ड नम्बर 7:-सुमेस कवरेती ST

वार्ड नम्बर 8:-शीला वरकड़े ST

वार्ड नम्बर 9:-पंचवती कवरेती ST

वार्ड नम्बर 10:-सुखबरिया परतेती ST

सभी वार्डों में भी पंचों को निर्विरोध चुना गया यह वास्तव में यह एक रिकॉर्ड है कि नवगठित पंचायत में पहली बार पंचायत का संचालन सभी महिला मिलकर करेंगे ग्रामीणों ने पंचायत में महिला सरपंच पंच निर्विरोध चुन कर रिकॉर्ड कायम किया है जिससे आने वाले समय में यहां ग्राम पंचायत मोहली माता एक मिसाल बन जाएगी।… प्रीतम सिंह की रिपोर्ट