15°C New York
May 9, 2025
जल जीवन मिशन के बाद भी ग्रामीण प्यासे
डिंडोरी बड़ी खबर

जल जीवन मिशन के बाद भी ग्रामीण प्यासे

CCN
Jun 12, 2022

अमरपुर /शासन द्वारा जल जीवन मिशन योजना लागू कर गांव-गांव घर-घर नल जल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाना है जिस मिशन के तहत ग्राम पिंडरुखी के ग्राम पंचायत परसेल जनपद पंचायत अमरपुर में नलकूप उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण तो कर दिया गया है परंतु ग्रामीणों को निस्तार तो दूर की बात है पीने को पानी नहीं मिल पा रहा है लोगों को लगभग 1 से 1:30 किमी मीटर की दूरी तय कर पीने के पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है नलकूप का जलस्तर कम होने की वजह से विगत 2 माह से इस भीषण गर्मी में मजदूर वर्ग मजदूरी कर वापसी आने पर पानी लाकर भोजन पकाना पड़ रहा है ग्रामीणों के अनुसार पिछले वर्ष बने 5 फुट गहरे कुआ से पीने को पानी मिल पा रहा है जिससे ग्रामीण खासकर महिलाएं अधिक परेशानी महसूस कर रही है ।

बताया गया कि गांव में एक नलकूप है जिससे पिछले वर्ष ग्रामीण बिजली कनेक्शन लेकर आपूर्ति कर रहे थे परंतु मोटर जल जाने के बाद स्थानीय जनपद सदस्य द्वारा एक मोटर उपलब्ध कराया गया है परंतु बिजली समस्या के कारण मोटर नहीं चल पा रहा है जिससे पेयजल समस्या विकराल हो गई है जबकि इस संबंध में जिला कलेक्टर समय-समय पर समीक्षा कर संबंधित विभाग को कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं फिर भी जवाबदार इतने गंभीरता से अपनी जवाबदारी निभाने में असफल नजर आ रहे हैं जिसे लापरवाही ही कहा जा सकता है इस प्रकार शासन प्रशासन की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है जिस संबंध में ए एस कुशराम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है और ना ही पानी टैंकर का प्रस्ताव भेजा गया है गांव जल जीवन मिशन में जुड़ा होने की वजह से पानी टैंकर की व्यवस्था नहीं की जा सकती है अगले दिन जानकारी लेकर पानी टैंकर की व्यवस्था कर पानी उपलब्ध कराया जाएगा मौके पर गांव के सविता ,चंद्रवती, पार्वती ,राजकुमारी ,सुमित्रा, रतन लाल, लाल सिंह परशु साहू, द्वारा अपना दुख व्यक्त किया गया

मैं अभी चुनाव ड्यूटी पर हूं कल गांव में पहुंचकर देखने के बाद व्यवस्था किया जाएगा गुप्ता उपयंत्री पी,एच,ई