राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों कोसमी हनुमान मंदिर में किया साफ-सफाई

CCN/परासिया

परासिया /श्री श्री लक्ष्मीनारायण शास पेंचव्हेली स्नातकोत्तर महा. परासिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत सोना पिपरी मे चल रहा है जिसके ग्राम कोसमी के हनुमान मंदिर पर स्वयंसेवकों द्वारा वन टाइम यूज़ प्लास्टिक को हटाकर संरक्षण किया गया एवं वृक्षारोपण के साथ-साथ स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसको NSS कार्यक्रम अधिकारी श्री गगन कुमार बरखानियां , संतोषी रोमडे, ज्योति ब्राह्मे के मार्गदर्शन में एनएसएस शिविर नायक मनेश भलावी के नेतृत्व मे को संपन्न किया गया इसके बाद बौद्धिक चर्चा पर महाविद्यालय से प्राचार्य सभी विभागों के प्रोफेसर उपस्थित रहे। सभी ने स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन दिया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया और कहा आप महाविद्यालय के विशेष विद्यार्थी हैं सभी विद्यार्थियों से अलग है क्योंकि आप राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास कर रहे हैं समाज सेवा कर रहे हैं। जिसमें राधिका, विन्ती, दिव्या, खुशबू, सपना, रोशनी, स्वयंसेवक संजय, भुवनेश्वर, राजपाल, नितेश , नीरज आदि सभी उपस्थित रहे