मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सोपे ज्ञापन   

मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी

Chhindwara update:(corn city)। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के 25 वें त्रिवर्षीय और दो दिवसीय मुरैना महाधिवेशन 2025 में 26 मार्च को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 6 सूत्रीय मांगपत्र दिया था। मुख्यमंत्री जी ने मांगो के संबंध में जल्द ही चर्चा कर निराकरण करने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक मांगों के निराकरण का संकेत नहीं मिला, रतलाम इसके 3 माह बाद मंडला में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सदस्यों ने आश्चर्य व्यक्त किया कि अभी तक मांगों का निराकण नहीं हुआ और सरकार ने ना ही इस आशय की कोई गतिविधि ही महसूस हुई।

अतः मुख्यमंत्री जी द्वारा 6 माह पूर्व मुरैना महाधिवेशन में की गई उनकी घोषणा का स्मरण दिलाने हेतु मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को स्मरण पत्र दिया जाय।

निर्णय की प्रत्याशा में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर 11 नवम्बर मंगलवार को एक ही दिन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टरों को मांगपत्र दिया जा रहा है ताकि मांगो की और आपका ध्यान आकर्षित हो सके।

आप स्वयं पत्रकार हैं आपका पत्रकारिता से पुराना सम्बन्ध है। आप पत्रकारों कि समस्याओं से भली भाति परिचित हैं। इसी गरज से हम आपकी सेवा में अपनी 21 सूत्रीय मांगों में से मात्र 6 मांगे ही रख रहे हैं। इस उम्मीद के साथ कि आप हमारी सभी मांगे स्वीकार कर प्रदेश के सभी पत्रकारों पर अहसान करेंगे।

मांगे इस प्रकार हैं।

1) पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागु की जाय। 2) भोपाल के मालवीय नगर स्थित हमारे पत्रकार भवन की भूमि जिसे कमल नाथ की कांग्रेस सरकार ने हमसे छीन लिया था हमें वापस की जाय। 3) पत्रकार पेंशन योजना श्रद्धा निधि योजना में अधिमान्यता होने की शर्त हटाई जाएं और उसे आजीवन देने का नियम बनाया जाय। 4) मध्यप्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में पत्रकार भवन के लिए निशुल्क भूमि उपलब्ध कराई जाय। 5) राज्य के पत्रकारों को टोल टेक्स से मुक्त करने की नियत से हमारे संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यता कार्ड को मान्यता प्रदान की जाय।साथ ही प्रदेश से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गो के टोलनाकों पर अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को टोल फी सुविधा प्रदान की जाय। 6) पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना को निशुल्क करके सभी पत्रकारों को इसका लाभ पहुँचाने की योजना घोषित की जाय। हमें उम्मीद है आप हमारी इन मांगों को पूरा करेंगे और प्रदेश के पत्रकारों के दिलों में गहराई तक स्थान बनाने का प्रयास जरूर करेंगे। हमें विश्वास है आप हमें निराश नहीं करेंगे। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इकाई द्वारा ज्ञापन रैली की शुरुआत इंडियन कॉफी हाउस से की गई जो की इंदिरा तिराहा,फवारा चौक, जनपद,शिवाजी चौक, शुक्ला ग्राउंड होते हुए कलेक्ट ऑफिस में एसडीएम महोदय को ज्ञापन देकर पूरी हुई इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मनोज सोनी, अजीत पांडे देवेंद्र वर्मा,रामप्रकाश रघुवंशी, मनीष घोरसे व मध्यप्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ के समस्त पत्रकार साथी उपस्थित रहे.

By Corn City

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.