15°C New York
June 18, 2025
छिंदवाड़ा ताजा खबर

पीएचई विभाग एवं ग्राम पंचायत कटकुही की बड़ी लापरवाही ।*

CCN
May 15, 2022

 

कब बुझेगी ग्राम पंचायत कटकुही के ग्रामीणों की प्यास।

ग्राम पंचायत कटकुही में लगभग 15 दिन से बंद पड़ी है नल जल योजना ,बूंद बूंद पानी को तरसते ग्रामीण।

इनका कहना हैं_

विधायक सुनील उइके विधानसभा जुन्नारदेव

मुझे इस समस्या से अवगत नही था में अभी तुरंत फोन करके संबंधित अधिकारी को बोलता हु समस्या का तुरंत और जल्द से जल्द निराकरण किया जाए ।

जुन्नारदेव ।जुन्नारदेव तहसील के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत कटकुही में लगभग 15 दिनों से नल जल योजना ठप है जहां एक तरफ ग्रामीण पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं वहीं ग्राम पंचायत कर्मचारी एवं पीएचई विभाग के अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं इस संबंध में पंचायत कर्मचारी एवं संबंधित अधिकारियों से भी कई बार अवगत कराया गया लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।

अभी तक पानी की समस्या से जूझ रहा है ग्राम पंचायत कटकुही के ग्रामवासी।

ग्राम पंचायत कटकुही के पास पर्याप्त रूप से पानी की सुविधा उपलब्ध है लेकिन सप्लाई नहीं की जा रही है।

पूर्व में बनाई गई पानी की टंकी भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है।
पानी की टंकी से भी सप्लाई नहीं की जा रही है इसमें कहीं ना कहीं पीएचई विभाग एवं ग्राम पंचायत कटकुही एवं संबंधित अधिकारी कहीं ना कहीं जिम्मेदार है।