15°C New York
January 16, 2026
आग बुझाकर किसान की फसल जलने से बचाए*
छिंदवाड़ा

आग बुझाकर किसान की फसल जलने से बचाए*

Apr 13, 2022

*युवा कांग्रेस अमरवाड़ा ने मानवता की मिसाल पेश*

CCN/अमरवाड़ा

अमरवाड़ा :- छिंदवाड़ा धरने में जा रहे युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने रास्ते में ग्राम जमुनिया में कटी हुई गेंहू की फसल में लगी आग देखकर मानवता को सर्वोपरि रखते हुए तुरंत युवा कांग्रेस के पदाधिकारी गाड़ी से उतरे और बिना कुछ सोचे समझे आग मैं काबू पाने टूट पड़े उन्होंने जल्दी आग पर काबू पा लिया और किसान की फसल बचा ली इस मौके पर बाबू टोला ग्राम के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा कार्यकर्ताओं ने बताया कि इससे पहले हमारे खेतों पर भी ऐसी आग लगी थी और पूरी फसल बर्बाद हो गई थी इसलिए हम इनका दर्द भली-भांति जानते हैं इसके पश्चात किसान ने नवयुवको का धन्यवाद किया और आशीर्वाद दिया इस मौके पर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अनुभव सिंह परिहार सांसद प्रतिनिधि अतुल यादव बाल कांग्रेस के संयोजक अभय चौरसिया गुलशन यादव अनुज विश्वकर्मा दीपक चंद्रवंशी राजकुमार अहिरवार शोभाराम वर्मा अभिषेक साहू नितिन पटेल आकाश मिथुन विशाल अनिल नरेंद्र चिंटू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*स्वरूप इनवाती की रिपोर्ट*