मध्य प्रदेश अजाक्स संघ प्रेस नोट ,, अजाक्स संघ मनाएगा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस होगा वृक्षारोपण का कार्यक्रम छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश अजाक्स संघ जिला शाखा छिंदवाड़ा के जिला अध्यक्ष इंजीनियर एसबी यूनाती संभागी महासचिव अजय डेहरिया जिला महासचिव प्रशासन सतीश गोंडाने जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर बीआर शलेवार जिला सचिव अरविंद कवरेती सुरेश भावे उपाध्यक्ष लाल सिंह भलावी ओंकार सिंह वरकडे एवं समस्त जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में जिले के समस्त आदिवासी भाई बहनों को आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी जाकर बताया गया कि मध्य प्रदेश अध्यक्ष संघ जिला शाखा द्वारा दिनांक 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम खजरी रोड स्थित अजाक्स कार्यालय में मनाया जाएगा कार्यक्रम में प्रातः 9:00 बजे रानी दुर्गावती प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा उसके पश्चात 9:30 बजे से अजाक्स कार्यालय खजरी रोड में वृक्षारोपण का कार्यक्रम एवं आदिवासी प्रतिज्ञा एवं अन्य कार्यक्रम होंगे उस इसी तरह जिले के सभी तहसील विकासखंड स्तर पर विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम अजाक्स संगठन द्वारा मनाया जाएगा इस आशय के निर्देश संघ द्वारा तहसील ब्लाक के सभी अजाक्स अध्यक्ष पदाधिकारियों को दिए गए हैं इस दिवस के संबंध में संघ के महासचिव श्री सतीश गोंडाने ने द्वारा बताया गया कि विश्व आदिवासी दिवस विश्व में रहने वाली पूरी आबादी के मूलभूत अधिकारों जल जंगल जमीन को बढ़ावा देने और उनकी सामाजिक आर्थिक और न्याय सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है यह घटना उन उपलब्धियों और योगदानों को भी स्वीकार करती है जो मूल निवासी लोग पर्यावरण संरक्षण आजादी महा आंदोलनों जैसे विश्व के मुद्दों को बेहतर बनाने के लिए करते हैं यह पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा द्वारा दिसंबर 1994 में घोषित किया गया 1982 में मानव अधिकारों के संवर्धन और संरक्षण पर संयुक्त राष्ट्र संघ कार्य समूह की मूल निवासी आबादी संयुक्त राष्ट्र संघ कार्य समूह की पहला दिन 9 अगस्त ही था यह विश्व के 193 देशों में मनाया जाता है भारत की जनसंख्या का 8.6 प्रतिशत के लगभग 10 करोड़ का एक बड़ा हिस्सा आदिवासियों का है भारतीय संविधान में आदिवासियों के लिए अनुसूचित जनजाति शब्द का उपयोग किया गया है आदिवासी प्रकृति पूजक हैं वह प्रकृति में पाए जाने वाले सभी जीव जंतु नदियां नाले खेत इन सभी की पूजा करते हैं और उनका मानना होता है कि प्रकृति की हर एक वस्तु में जीवन होता है मध्य प्रदेश में कुल 1 करोड़ 53 लाख 16 हजार सात सौ चौरासी के करीब जनजातियां निवासरत है छिंदवाड़ा जिला आदिवासी बहुल जिला है जिसमें कोर कु भारिया बिरसा गोंड प्रधान सहरिया आदि जनजातियां जिनकी जनसंख्या करीब 7 69778 के करीब है निवास करती है संघ के जिला अध्यक्ष एसपी यू नाती संभागी महासचिव अजय डेहरिया महासचिव सतीश गोंडाने कोषाध्यक्ष डॉक्टर बीआर सलवार जिला सचिव अरविंद कवरेती सुरेश भावे उपाध्यक्ष लाल सिंह भलावी ओंकार सिंह वरकडे एवं सभी पदाधिकारियों ने छिंदवाड़ा मुख्यालय में निवासरत सभी अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी सामाजिक संगठनों से निवेदन किया है कि वे अजाक्स कार्यालय खजरी रोड छिंदवाड़ा में दिनांक 9 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे अजाक्स कार्यालय में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाएं इसी तरह तहसील ब्लॉकों में निवासरत कर्मचारियों सामाजिक संगठनों को तहसील स्तर के निर्धारित किए गए कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने का निवेदन किया गया है सतीश गोंडाने महासचिव प्रशासन अजाक्स छिंदवाड़ा

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.