15°C New York
January 31, 2026
अतिक्रमण पर निगम सख्त, दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस
Chhindwara

अतिक्रमण पर निगम सख्त, दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस

Dec 30, 2025

Chhindwara:अवैध अतिक्रमण के मामलों में नगर निगम ने सख्त रुख अपनाते हुए दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। नगरीय प्रशासन द्वारा गिरधारीलाल साहू (पिता धुरु साहू) एवं पूजा साहू (पति चमन लाल साहू) के विरुद्ध तीन अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की गई है।

पहला मामला:
गिरधारीलाल साहू को दुकान क्रमांक 421 (सीढ़ी वाली) के पीछे भूतल का एक कमरा एवं उसके पीछे स्थित एक अन्य कमरा किरायेदारी पर आवंटित है। जांच में पाया गया कि आवंटित क्षेत्र के पीछे अतिरिक्त शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया है, जो अनुबंध एवं आवंटन शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन है। इस प्रकरण में संबंधित दुकानदार को दो अलग-अलग कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

दूसरा मामला:
पूजा साहू को दुकान क्रमांक 422 एवं 423 भूतल पर लीज पर आवंटित है। यहां भी आवंटित क्षेत्र के पीछे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण पाया गया, जिसे अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन माना गया है।

नगर निगम द्वारा संबंधित आवंटियों को 24 घंटे के भीतर लिखित जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समय-सीमा में जवाब प्रस्तुत नहीं करने अथवा संतोषजनक उत्तर न मिलने की स्थिति में एकपक्षीय निर्णय लेते हुए दुकान का आवंटन निरस्त किया जा सकता है, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित दुकानदार की होगी।

उल्लेखनीय है कि गल्ला मार्केट के दुकानदारों द्वारा राजमाता सिंधिया गर्ल्स कॉलेज की भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसे जिला प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई के तहत हाल ही में हटाया गया। उक्त अतिक्रमणकारी दुकानदारों के विरुद्ध कलेक्टर महोदय द्वारा टीएल बैठक में आयुक्त, नगर पालिक निगम को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों के तारतम्य में मंगलवार को संबंधित दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में आगे की विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी