15°C New York
July 3, 2025
आऊटसोर्स कर्मियों एवं मीटर रीडरों की अनिश्चितकाली हड़ताल शुरू, इंदिरा तिराहे पर दिया धरना,
छिंदवाड़ा ताजा खबर

आऊटसोर्स कर्मियों एवं मीटर रीडरों की अनिश्चितकाली हड़ताल शुरू, इंदिरा तिराहे पर दिया धरना,

CCN
Sep 27, 2021

CCN/कॉर्नसिटी

कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने धरना स्थल पर पहुँचकर दिया समर्थन

छिंदवाड़ा:- ऊर्जा मंत्री की वादाखिलाफी के खिलाफ एमपीईबी के आऊटसोर्सकर्मी एवं मीटर रीडरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जेल तिराहे पर इंदिरा गांधीजी की प्रतिमा के साए में धरने के साथ शुरू हुई। हडताल के पहले दिन हडताली कर्मियों को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टेजी का समर्थन मिला, उनके साथ कांग्रेस नेता नंदू सूर्यवंशी, पंकज शुक्ला भी पहुंचे जिन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी एवं सांसद नकुलनाथजी तक हड़ताल की जानकारी पहुंचाने की बात कही। यूनाईटेड फॉर्म के प्रदेश सचिव प्रभु नारायण नेमा एवं जिला संयोजक आर के सोनी ने भी हडताली कर्मियों को अपना समर्थन दिया।
कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा के नेतृत्व में शुरू हुई हड़ताल पहले दिन ऐतिहासिक रूप से सफल रही। हड़ताल के दौरान कर्मियों ने इंदिरा तिराहे पर 12 बजे से धरना शुरू किया, कल भी इसी स्थान पर हडताली कर्मचारी धरने पर बैठेंगे।
धरना स्थल पर सैकडों कर्मचारी उपस्थित रहे जिन्हें कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा, आऊट सोर्स यूनियन के अध्यक्ष राकेश साबले, कन्हैया राजपूत, रविकांत घोरके, अरूण कराडे, तालिफ मसूरी चांद, मीटर रीडर संघ के प्रदेश अध्यक्ष किरण कुमार बंसगोतिया, जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा, राहुल यादव, बलराम सरणकर, चंदन चरपे, जैनेंद्र सेवते, आनंद भार्गव, ओम प्रकाश साहू सहित कई पदाधिकारी ने संबोधित किया और जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हडताल जारी रखने का संकल्प लिया।
आऊटसोर्स यूनियन के अध्यक्ष राकेश साबले ने कहा कि मप्र बिजली आऊटसोर्स कर्मचारी संगठन द्वारा 12 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के नाम से ने कलेक्टर को मांग पत्र दिया है जिसका निराकरण नहीं किया गया इसलिए ही हम हड़ताल पर जाने को मजबूर हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि प्रदेश में बिजली विभाग से ठेकेदारी कल्चर समाप्त कर आऊटसोर्स रिफार्म नीति बनाई जाए। कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा, आऊटसोर्स कर्मियों एवं मीटर रीडरों की मांगों को जायज बताते हुए इनके शीघ्र निराकरण की मांग करते हुए हडताल को समर्थन दिया।
मीटर रीडरों के नेता किरण कुमार बंशगोतिया ने कहा कि यूनियन के राज्य व्यापी आव्हान पर हो रही हड़ताल के पहले दिन पूरे प्रदेश में हडताल सफल रही। धरने को राजेश वर्मा ने भी संबोधित किया। उन्होंने हड़ताल के दूसरे दिन सभी कर्मियों से अधिक से अधिक संख्या में इंदिरा तिराहे पर पहुंचने की अपील की।
हडताल में आऊटसोर्स यूनियन के रविकांत घोरके बनगांव वितरण केन्द्र, विवेक शर्मा ग्रामीण विद्युत वितरण केंद्र छिंदवाड़ा ,अरविंद कराडे उमरानाला उप संभाग, आनंद भार्गव ईस्ट डिविजन छिंदवाड़ा, कन्हैया राजपूत मेघा सिवनी डीसी, पवन जंगारे कुडाली कला डीसी,निरंजन पवार सांवरी डीसी, सांकेत ठाकरे रोहना कला डी सी ,जयंत सेवते छोटी बाजार टाउन, शुभम सुनकरवार आर ई एस छिन्दवाड़ा, हंसराज हेड़ाउ ईस्ट डिविजन छिंदवाड़ा, शेखर सिंह वर्मा ,संदीप धांधोरे छोटी बाजार टाउन, मनोज यादव आर ई एस चंदनगांव सहित बडी संख्या में कर्मी उपस्थित रहे ।