15°C New York
January 30, 2026
आखिर कब बनेगी लालचौक में नाली ,,
प्रादेशिक

आखिर कब बनेगी लालचौक में नाली ,,

Sep 15, 2021

CCN/डिंडोरी/गाड़ासरई

 

डिंडोरी/गाड़ासरई :-  गाड़ासरई के मुख्य मार्ग लालचौक में बहुत ज्यादा कीचड़ बना हुआ है रोड के दोनों तरफ नाली ना होने से पूरा पानी रोड में जमा होता है ,जिससे लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , अभी पानी निकासी के लिए बीच रोड में छोटी सी नाली बनाकर पानी निकलने की व्यवस्था की गई है ,जिसे पकने के लिए उस नाली के ऊपर ब्रेकर रख दिया गया है, बीच रोड में ब्रेकर लगे होने के कारण सभी छोटी बड़ी गाड़ियां बगल से निकल रही है , जहाँ भारी कीचड़ बना हुआ है ,सभी गाड़ियां तो जैसे तैसे बगल से निकल रही है , पर पैदल चलने वाले लोगो को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है ,बीते कई वर्षों से गाड़ासरई के लालचौक से लेकर बरगांव के पुल तक नाली की माँग होती आ रही है ,पर आजतक यहाँ नाली नही बनाई गई , नतीजन लोगो को परेशान होना पड़ रहा है अभी तो फिलहाल बरसात चल रही है , पर चल चौक के इस व्यस्त रोड पर हमेशा पानी भरने से बरसात सा माहौल बना रहता है, रोड किनारे नाली बनना बहुत जरूरी हो गया है ,ताकि लोगो की जो परेशानी कई वर्षों से बनी हुई है उससे निजात मिल सके , गाड़ियों के साथ साथ पैदल चलने वाले लोगो को बहुत दिन से परेशान बनी हुई है पर इस ओर अभी तक किसी ने ध्यान देना जरूरी नही समझा ,और हमेशा की तरह आज भी लोग परेशान होते देखे जा रहे है