आज जिले कि सीमा में प्रवेश करेगी , मां समर्पण मां नर्मदा पदयात्रा,जगह जगह होगा स्वागत ,भाजपा जिला अध्यक्ष व यात्रा प्रमुख ने निवास पहुंच कर दिया आमंत्रण

CCN/डिंडोरी

डिंडोरी। होशंगाबाद जिले से के अवली घाट से देव उठनी एकादशी से निकले श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वरानंद महराज ओर उनके साथ मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष तपन भौमिक व उनके साथ लगभग 181 परिक्रमावासी साथ में चल रहे हैं वहीं बताया गया की यात्रा 20 किमी यात्रा तय कर रहे हैं बताया गया कि शनिवार को यात्रा मंडला जिले से निवास तहसील पहुंची यहां यात्रा का विश्राम हुआ वहीं बताया गया की दिनाँक12/12/21 को ग्राम बिछिया मैं जिले की सीमा पर समर्पण मा नर्मदा परिक्रमा पद यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा
–पूज्य स्वामी जी महाराज द्वारा आयोजित नर्मदा परिक्रमा धार्मिक पद यात्रा जिले की सीमा पर शाम को ग्राम बिछिया पहुचेगी । जहाँ यात्रा का रात्रि पड़ाव रहेगा । यात्रा मैं महान संत पूज्य स्वामी महाराज ,एवं साथ में चल रहे संत ,समाज सेवी और नर्मदा परिक्रमा वासियो का जिले में यात्रा प्रवेश के दौरान ग्राम बिछिया एवं आस पास के ग्रामीण धर्मावलंबियों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा । ग्राम बिछिया मैं रात्रि विश्राम के दौरान महान संत पूज्य स्वामी महाराज द्वारा नर्मदा पुराण पर धार्मिक प्रवचन दिया जायेगा जिसमें अधिक से अधिक संख्या में धर्मावलंबि पहुँच कर धार्मिक लाभ लेवे ।यात्रियों के लिए रात्रि भोजन एवं सुबह के नाश्ते की व्यवस्था ग्राम समाजजनों की ओर से किया गया है । दिनाँक 13/12/21 को सुबह यात्रा अगले पड़ाव ग्राम घुघवा के लिए प्रस्थान करेगी ।जहाँ दोपहर भोजन की व्यवस्था की गई हैं ।

आज शाम 7:00 बजे ग्राम बिछिया मैं जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत के द्वारा नर्मदा परिक्रमा धार्मिक पद यात्रा की पूर्व तैयारी को लेकर ग्राम के सक्रिय कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये । इस दौरान जनपद सदस्य हीरालाल साहू , ग्राम पंचायत उप सरपंच अशोक चौकसे , शाहपुरा से रोटेरियाल , यात्रा प्रभारी रविराज बिलैया , एवं अन्य वरिष्ठ नागरिक सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

निवास पहुच दिया आमंत्रण …बताया गया कि समर्पण माँ नर्मदा पद यात्रा मंडला जिले के निवास तहशील पहुँची वही रविवार को डिंडोरी जिलें की सीमा में प्रवेश होगी इसी को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद सिंह राजपूत व उनकी टीम ने स्वामी जी व उनके साथ चल रहे 181 परिक्रमा वासियो को आमंत्रण दिया है।……..

ब्योरो चंन्द्रका यादव का रिपोर्ट

 

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.