भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित होने पर बौखलाए सरपंच सचिव ग्राम पंचायत भानपुर सरपंच, हरिभूमिपत्रकार को दिया गाली गलौच और जान से मारने की धमकी

मामला जनपद पंचायत बजाग ,जहां पत्रकार द्वारा खबर प्रकाशित किया गया उसको लेकर सरपंच द्वारा पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी गई

CCN-कॉर्न सिटी /डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट

डिंडोरी/,जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम भानपुर में दिनांक 1 सितंबर 2021 को ग्राम पंचायत भानपुर निवासी दो महिला मति बाई पिता आजू दास एवं बेला बाई पिता आजू दास निवासी ग्राम पंचायत भानपुर के 2 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया गया था आवास का पैसा निकलने के बाद शेष राशि लेवर पेमेंट की राशि हितग्राही को दिया जाता है लेकिन ग्राम पंचायत सरपंच सचिव के द्वारा मति बाई को 8000 एवं बेला बाई को ₹4000 देकर बाकी राशि आहरण कर लिया गया है हितग्राहियों के द्वारा बोलने पर आपका पैसा निकल गया है बोला जा रहा है जबकि लेबर पेमेंट की राशि 15000 से 18000 रुपए का प्रावधान है लाचार आशाहय है महिलाएं अकेली रहती हैं इनके परिवार में कोई सदस्य नहीं है जो अपनी समस्या मीडिया के माध्यम से अधिकारियों तक पहुंचाने की बात रखे थे जिसको हरिभूमि संवाददाता बजाग जनक मानिकपुरी के द्वारा प्रकाशित किया था जिसको देखकर ग्राम पंचायत भानपुर के सरपंच आवेश में आ गया और बीच बाजार में अपने निजी कार्य से गए पत्रकार जनक मानिकपुरी को बिजोरा रोड संतोष मेंस पार्लर में आ कर गाली गलौज एवं थाने में एफ आई आर करवाने की धमकी और जान से मार दूंगा कहां गया लंबे समय से सरपंच सचिव के अच्छा कार्य नहीं करने की वजह से ग्राम पंचायत भानपुर के खाता में होल्ड लग गया था लेकिन कुछ दिनों पूर्व पंचायत के विकास के लिए शायद खाता खोल दिया गया है,
ग्राम पंचायत भानपुर की सरपंच के हौसले वर्तमान में इतने बुलंद बुलंद है कि बीच बाजार में पत्रकारों को जान से मारने की धमकी एवं अभद्र गाली गलोज दिया गया
लंबे समय से भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम पंचायत भानपुर सरपंच कृष्णा मरावी के खिलाफ पत्रकारों की मौजूदगी में बजाग थाना में शिकायत दर्ज कराई गई
जिससे अपना गुंडाराज चला रहे ऐसे भ्रष्ट सरपंच के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाए
पत्रकारों के ऊपर लगातार हैं से जान का खतरा बना रहता है कुछ दिन पूर्व माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा की दृष्टि से पत्रकार से अभद्र व्यवहार या धमकी देने वालों के खिलाफ 24 घंटे के अंदर गैर जमानती वारंट एवं ₹50000 जुर्माना की राशि की बात कही गई थी इसके बावजूद आज भी बीच राह में छेड कर धमकी दिया जाता है एवं अभद्र गाली गलौज किया जाता है ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त बार कार्यवाही किया जाए
ऐसी घटनाएं बजाग में लंबे समय से चल रहा है जिससे तहसील मुख्यालय बजाग में पत्रकारों को जान का खतरा बना रहता है
जिसकी शिकायत आज जनक मानिकपुरी, लोकेश पटेरिया, अमित साहू, दुर्गेश साहू, कमलेश पाठक, धर्मेंद्र मानिकपुरी, एवं स्वराज एक्सप्रेस संवाददाता सुनील पत्रकार के मौजूदगी में बजाग थाना में लिखीत शिकायत आवेदन दिया गया

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.