
खरमेर नदी अचानक उफान पे आई पिकअप साथ ले गई
मामला चौकी क्षेत्र अमरपुर
अमरपुर से डिंडोरी मार्ग खरमेर नदी का
CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट
डिंडोरी अमरपुर से डिंडोरी जाने वाले मार्ग खरमेर नदी में अचानक उफान आने से पिकअप वाहन बह गया सूचना लगने पे पुलिस मौके पर पहुंचकर क्रेन एवं वहां मौजूद लोग बाघों से रस्सी के सहारे से पिकअप वाहन को बाहर निकाला गया बताया जाता है कि पिकअप चालक तैरती हुए बाहर निकला और अपने जान बचाया बताया जाता है कि पिकअप वाहन भानपुर निवासी लोहे सीमेंट व्यवसाई साबिर भाई जान का बताया जा रहा है