छिंदवाडा/तामिया :-तामिया मे मध्यप्रदेश कोटवार सघं तहसील शाखा तामिया के समस्त कोटवार ने अनुविभागीय अधिकारी जुन्नारदेव के नाम तहसील कार्यालय तामिया मे ज्ञापन सौपा गया 11अगस्त से 15अगस्त तक अनिश्चित कालीन धरना प्रर्दशन आदोलन अपनी विभिन्न मागो को लेकर हडंताल पर जाने की बात कही गई कोटवार सघं तामिया अध्यक्ष अरविंद डेहरिया का कहना हमारा वेतन बढाया जाये एवं डे्स कोड खाकी रंग का हो हमे सरकार दा्रा आवटितं जमीन का पट्टा मिले उन्होंने कहा कलेक्टर रेट पर हमे वेतन मिले हमे राजस्व, पुलिस विभाग, से लेकर सभी कामो मे इमेरजेंसी डियुटी लगा दी जाती है जिसका हमे कोई भत्ता तक नही मिलता इतने कम वेतन पर परिवार चलाने मे बहुत परेशानी होती है मध्यप्रदेश सहित पुरे प्रदेश के कोटवार सघं अनिश्चित कालीन हडंताल पर जाने को मजबूर तामिया ब्लाँक मे लगभग 92कोटवार पदस्थ है ।

तामिया से आकाश मँडराह की रिपोर्ट

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.