CCN/कॉर्नसिटी

वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

छिंदवाडा/छिंदी:- जिले के पूर्व वन मंडल के अंतर्गत छिंदी रेंज में तीन साल बाद एक बार फिर तेंदुए की दस्तक दी है जिसके बाद जहां एक और ग्रामीणों में दहशत का वातावरण निर्मित हो गया है वही वन विभाग के अमले ने अलर्ट जारी किया है मिली जानकारी के अनुसार छिंदी रेंज के ग्राम भैंस मुंडा के ग्राम ने सूचना दी गई कि ग्राम में तेंदुआ घूम रहा है सूचना मिलते ही रेंजर भूपेश चौरसिया ने वन अमले को मौके पर भेजा जहां बन अमले ने सर्चिंग अभियान चलाया
इस दौरान वन अमले को तेंदुए के पगमार्क मिले के बाद बन अमले ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की समझाइश दी वहीं क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक की सूचना रेंजर द्वारा विभागीय अधिकारी को दी गई हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2017 दिसंबर में छिंदी क्षेत्र में तेंदुए ने जमकर कहर बरपाया था इस दौरान फरवरी 2018 में तीन माह के तेंदुए ने छिंदी और परासिया रेंज के ग्रामीणों क्षेत्रों में दर्ज ने मवेशियों का मौत के घाट उतार दिया था साथ ही करीब तीन व्यक्तियों की भी जान ली थी। जिसके चलते क्षेत्र में तेंदुए के नाम से लोगों में दहशत मे आ जाते है वही बन अमले द्वारा छिंदी क्षेत्र के आसपास के गांव में अलर्ट जारी किया गया है।

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.