छिंदवाड़ा।
अमरवाड़ा/गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अमरवाडा और गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के द्वारा ब्लॉक स्तर पर एसडीएम महोदय के माध्यम से महामहीम राष्ट्र पति के नाम ज्ञापन दिया कि छत्तीसगढ़ में गोंडवाना रतन दादा हीरासिंग मरकाम जी की प्रतिमा को खण्डित करने वाले असामाजिक तत्व के ऊपर जल्दी से जल्दी कार्यवाही करें वरना समस्त 28/02/2022 तारीक को छिन्दवाड़ा जिले के गोंडवाना मोमेंट में जुड़े लोग उग्र आन्दोलन करेंगे जिसकी जबाव दारी शासन प्रशासन की रहेगी इस अवसर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन भी शामिल हुआ जिसमें प्रमुख रूप से चेतन कुमरे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष जिला अध्यक्ष अतुलराजा उईके एवं अनिल उड्के जिला प्रवक्ता अके साथी आनन्द धुर्वे जिला उपाध्यक्ष स्वरूप इनवाली कार्यवाहक अध्यक्ष सुखदास टेकाम, झिलमिली उनके प्रचार मंत्री प्रदेश सदस्य किसान मोर्चा, ब्लॉक सदस्य नाम अध्यक्ष रामू कुमरे अध्यक्ष मानकराम कुमरे लिंगपानी संतराम वर्मा बेइ जवानी सेक्टर धुरु धुर्वे धनकुमारी कुमरे मरकावाडा सभी क्षेत्रीय कार्य कर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।