CCN/छिंदवाड़ा
कभी भी कट वा दे रहे हैं गांव की लाइट
छिन्दी/आदिवासी क्षेत्र होने के कारण विद्युत विभाग के आधिकारी कर्मचारी लाइनमैन और उनके नीचे के कर्मचारी कर रहे मनमानी कभी भी काट दे रहे हैं गांव की बिजली सरकार भले ही लाख दावे करती है कि गांव में बिजली दी जा रही है लेकिन उन्हें के आधिकारी कर्मचारी कर रहे मनमानी छिंदी के आसपास के क्षेत्र मैं काट दिए पूरे गांव की लाइट मोहली माता खिरेटीमाल खुलसान और आसपास के सभी गांव की लाइट विभाग द्वारा काट दी गई है जिस गांव में 5 घर की बिजली बिल नहीं पटी उस गांव की पूरी लाइट काट दी जाती है जिसका खामियाजा पूरा गांव को भोगना पड़ रहा है विद्युत विभाग अधिकारी एवं लाइनमैन कर्मचारियों से बात की जाती है तो वह कहते हैं कि ऊपर से आदेश है यह बोलकर बिजली काट देते हैं। ऐसे विद्युत विभाग आधिकारी लाइनमैन एवं विद्युत विभाग कर्मचारियों पर सरकार कब एक्शन लेगी यह सभी आदिवासी क्षेत्र में अपनी मनमर्जी से काम कर रहे हैं।
प्रीतम सिंह की रिपोर्ट