मामला ब्लॉक मुख्यालय शाहपुरा का है
बताया जा रहा है कि पटवारी सत्येंद्र कुमार तिवारी ने अधिकारियों के प्रताड़ित से कलेक्टर डिंडोरी के नाम भू अभिलेख राजस्व शहपुरा में आवेदन दिया
CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट
डिंडोरी/शाहपुरा डिंडोरी जिले के जनपद मुख्यालय शाहपुरा के पटवारी हल्का नंबर 16 का पटवारी सत्येंद्र कुमार तिवारी ने कलेक्टर के नाम भू अभिलेख राजस्व शाहपुरा को कलेक्टर के नाम दिया त्यागपत्र उल्लेख है कि कुछ दिनों से पटवारी सत्येंद्र कुमार तिवारी को उनके उच्च अधिकारियों के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है जिसको लेकर मानसिक रूप से सत्येंद्र कुमार तिवारी परेशान है बताया जाता है कि पटवारी क्रमांक 120100169 पटवारी हल्का नंबर 16 कुछ दिनों से पटवारी सत्येंद्र कुमार तिवारी ने अपनी समस्या अनुविभागीय अधिकारी शाहपुरा को अवगत कराया था लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका जिसको लेकर उन्होंने कलेक्टर के नाम भू अभिलेख राजस्व शहपुरा को त्यागपत्र दीया है और अपनी समस्या का समाधान करने के लिए कलेक्टर के नाम आवेदन सौंपा गया है अब देखा जाएगा कलेक्टर साहब इस पर क्या कार्यवाही करते हैं