अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन.

CCN/डिडोरी, ब्यूरो रिपोर्ट

अमरपुर डिंडोरी. वन परीक्षेत्र अमरपुर द्वारा वन क्षेत्र घोड़ा खोरी ऐतिहासिक स्थान पर अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां रानी अवंती बाई उत्कृष्ट विद्यालय अमरपुर के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुई जहां सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजन उपरांत सभी छात्रों को कैप मास्क.किट उपलब्ध कराया गया लगभग 120 छात्र-छात्राओं को चार ग्रुप में विभक्त कर दो टोली बनाई जाकर वन क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मास्टर ट्रेनर शशि भूषण सिंह बघेल द्वारा जंगली जानवरों के स्वभाव एवं पर्यावरण के सहयोग पेड़ पौधों की ग्रोथ प्रकाश संश्लेषण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा था वही सौरव शर्मा परीक्षेत्र अधिकारी द्वारा जंगल में लगे पेड़ों की उम्र का आकलन करना उनकी औषधि गुणों की जानकारी दी गई ब्राह्मण से लौटकर पंडाल में भोजन व्यवस्था उपरांत अतिथियों का संबोधन जिसमें महेंद्र ठाकुर द्वारा कहा गया कि सभी पेड़ पौधों में औषधि गुण पाए जाते हैं भले अपने को जानकारी नहीं होती है और उससे निकलने वाली वायु भी औषधि युक्त होती है इसी वजह से वनांचल में बीमारियां कम होती है और इसी वजह से इस क्षेत्र में कोविड-19 का प्रभाव देखने को नहीं मिला और श्री ठाकुर द्वारा सभी छात्रों से अपील की गई कि अपने अपने जन्मदिन में एक पौधा रोपड़ जरूर करें साथ ही उसकी पूरी साल सुरक्षा भी करें छात्रों को प्रभारी प्रचार जी एस ठाकुर गंगा सिंह मरकाम पूर्व सरपंच छतर सिंह ने भी संबोधित किया अंत में उत्तर पुस्तिका जमा कराने उपरांत छात्रों को साला तक भेजा गया