आखिर कब तक कुंभकर्णी  नींद सोता रहेगा प्रशासन

लोकेशन, छिंदी
संवाददाता, आकाश मँडराह

CCN/छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा /तामिया /आखिर कब तक कुंभकर्णी  नींद सोता रहेगा प्रशासन हादसों के बाद जागने का सिलसिला क्या यू ही चलता रहेगा । हादसा फिर जांच के नाम पर खानापूर्ति ओर फिर सब शांत ये वो कहानी है जो हर बड़ी घटना के बाद दोहराई जाती है। जानकारी के मुताबिक ग्राम छिंदी से झुर्रे मॉल तक प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क का निर्माण किया जा रहा है। कछुआ चाल से चल रहे इस निर्माण कार्य को लगभग एक वर्ष से अधिक समय हो गया है लेकिन अभी तक कार्य पूर्ण नही हुआ । जिसका खामियाजा ग्रामीण अंचलों की भोली भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है लंबे समय से चल रहे इस निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा  घोर लापरवाही बरती जा रही है आधा अधूरा निर्माण करके छोड़ दिया गया है जिससे आवागमन में लोगो को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है कई दिनों से निर्माण कार्य बंद होने के चलते लोगो को जन जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है खास कर रात्रि के समय गुजरने वाले लोगो को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है वही हाट बाजार के दिन जाम की स्थिति बन जाती है जिससे व्यापारियों के साथ साथ बाजार में आए ग्रामीणों को भी भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है । जिसके संबंध में ग्रामवासियों के द्वारा विभागीय अधिकारियों को अवगत कराए हुए लंबा समय गुजर चुका है परंतु अभी तक ठेकेदार के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया । ग्रामीणों का कहना है कि हादसों के बाद जागने की प्रवृत्ति शासन प्रशासन को बदलना होगा ।  तथा ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारियों को चाहिए की आधे अधूरे सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए जिससे आवागमन में लोगो को हो रही मुसीबतों से निजात मिल सके । 
इनका कहना है
दीपावली के चलते हमारा स्टॉप छुट्टी में था लेकिन अब एक दो दिन अंदर जल्द से जल्द काम शुरू किया जाएगा 
              राजेश