कई हितग्राहियों को माह अप्रैल ,मई ,जून एवमं जुलाई का राशन नही दिया गया। उचित मूल्य दुकान संचालक पर आरोप है कि उसने किसी माह सिर्फ नि:शुल्क तो किसी माह सिर्फ शुल्क वाला राशन ही बांटा । पिछले माह अन्न उत्सव के दिन भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फ़ोटो वाले थैले में अनाज वितरण नहीं किया व बदसलूकी की।
छिन्दवाड़ा/ जुन्नारदेव:- भारतीय जनता पार्टी डुंगरिया के नेताओं ने गांव के उचित मूल्य दुकान संचालक पर राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। डुंगरिया भाजपा के नेता महमूद अहमद,संतराम मालवी,अंशुल राजपूत,ममता चौहान ने एसडीएम को जिला कलेक्टर सहित अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया है कि कई हितग्राहियों को माह अप्रैल ,मई ,जून एवमं जुलाई का राशन नही दिया गया। उचित मूल्य दुकान संचालक पर आरोप है कि उसने किसी माह सिर्फ नि:शुल्क तो किसी माह सिर्फ शुल्क वाला राशन ही बांटा । गौरतलब है कि पिछले माह अन्न उत्सव के दिन भी इसने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फ़ोटो वाले थैले में अनाज वितरण नहीं किया व भाजपा नेताओं से बदसलूकी की। भाजपा नेताओं ने इस मामले से जिला अध्यक्ष बंटी साहू को भी अवगत कराया है। ज्ञापन देने के दौरान कार्डधारी सरिता भावरकर, राजू झोड़, महमूद अहमद, धनराज सोनारे, गोपाल सल्लाम भी मौजूद थे। उन्होंने अप्रेल, मई जून, जुलाई का राशन दिलाने की मांग की है।