आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत साइकल रैली, सांकृतिक एवं संवाद कार्यक्रम का हुआ अयोजन

क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो ने “आजादी का अमृत महोत्सव” पर आयोजित किया कार्यक्रम

छिन्‍दवाड़ा । आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के तहत भरता देव पार्क से साइकल रैली का आयोजन किया गया | रैली को भारत सरकार के राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय छिन्दवाड़ा के वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी एवं प्रभारी अभिषेक आगरे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | प्रभारी प्रचार अधिकारी राम सहाय प्रजापति ने बताया की भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो छिन्दवाड़ा द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के विशेष प्रचार कार्यक्रम के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के तहत आज इस सायकल रैली का आयोजन किया गया जो की भरता देवा पार्क से शुरू होकर विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए ज्ञान भारती हायर सेकेंडरी स्कूल चंदनगांव पर समाप्त हुई | उन्होंने बताया की रैली के बाद ज्ञान भारती हायर सेकेंडरी स्कूल चंदनगांव में सांस्कृतिक एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस अवसर पर उन्होंने बताया की देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों खास तौर से जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में युवा पीढ़ी को जानकारी देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है | मंच का संचालन करते हुए प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद किया | आयोजन में उपस्थित सभी अतिथिगणों द्वारा माँ भारती, माँ सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं श्रद्धा सुमन अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया | कार्यक्रम में नगर निगम के पूर्व सभापति जागेन्द्र अल्डक ने कहा की हम आजादी की 75वीं वर्ष गांठ मना रहे हैं और इस अमृत महोत्सव के माध्यम से हम छिन्दवाड़ा जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर रहे हैं | हमें देश के साथ साथ अपने जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए | हमारे जिले में भी कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिनके बारे में युवा पीढ़ी को जानने की जरुरत है | कार्यक्रम में शिक्षक परेश वर्मा ने जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा की हमें अपने इतिहास को जानना चाहिए इतिहास हमारी नींव है, बिना उसके हमारा भविष्य उज्जवल नहीं हो सकता | अप्पा जी भोंषले, बादल भोई, विश्वनाथ दामोदर सल्वेकर, विनायक दामोदर सावरकर सहित तमाम सेनानियों के बारे में बताते हुए उन्होंने जंगल सत्याग्रह, असहयोग आन्दोलन, भारत छोडो आन्दोलन आदि के बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी | राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक विनोद तिवारी ने कहा की हमें जन जन तक आजादी के महत्व को बताना है और उसके स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में भी लोगों को जागरूक करना है | हमें कई बलिदानों के बाद ये आजादी मिली है जब तक आज की युवा पीढ़ी को इसके महत्व से अवगत नहीं कराया जाता तब तक वो लोग इसके महत्व को नही समझेंगे | इस अवसर पर के.के. उरमलिया ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की आजादी का मतलब दूसरों को परेशान करना नहीं है बल्कि अपने दायित्वों को समझाना और उनका निर्वहन करना है | इस अवसर पर रेणुका लोक नाट्य कला केंद्र भोपाल के कलाकारों द्वारा नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया | इस दौरान प्रश्नमंच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसके सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों पुरुस्कृत किया गया | इस अवसर पर अभिषेक आगरे, के. के. उरमलिया, श्यामल राव, विनोद तिवारी, डी. एन. अग्निहोत्री, अशोक मिश्रा, महेश डोंगरे, सहित स्कूली छात्र- छ्त्राएँ व शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे |