15°C New York
April 19, 2025
उप स्वास्थ्य केंद्र का हो रहा घटिया मटेरियल से निर्माण*
छिंदवाड़ा

उप स्वास्थ्य केंद्र का हो रहा घटिया मटेरियल से निर्माण*

CCN
Oct 20, 2021

 

*पांच महीने से बंद पड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र खुलसान का काम*

*ठेकेदार एवं जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे इस ओर ध्यान*

CCN/डेस्क

तामिया छिंदी – प्रीतम सिंह/अकाश मंडरा की रिपोर्ट

छिंदवाड़ा/तामिया /ग्राम पंचायत खुलसान बन रहे उप स्वास्थ्य केंद्र मैं सामने आई बड़ी लापरवाही पांच महीने से बंद पड़ा है काम ठेकेदार एवं जिम्मेदार अधिकारी द्वारा नहीं दिया जा रहा है इस ओर ध्यान ग्रामीणों ने बताया कि लगभग पांच महीने से बंद पड़ा है उप स्वास्थ्य केंद्र का काम दीवारें इतनी कमजोर है कि हाथ लगाने पर गिर रही है और अभी से ही दरारे दिखने लगी है घटिया मटेरियल लगाकर ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन काम किया गया है काम दीवारों की तराई तक नहीं की गई है जिससे उप स्वास्थ्य केंद्र की दीवारें कमजोर होगी ठेकेदार द्वारा इस ओर नहीं दिया जा रहा है जो कि काम लगभग पांच महीने से बंद है संबंधित विभाग को इस समस्या की ओर ध्यान देकर इस उप स्वास्थ्य केंद्र का काम अच्छे से कराना चाहिए ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारी बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं और उप स्वास्थ्य केंद्र घटिया मटेरियल से गुणवत्ता विहीन बनाया जा रहा है ग्रामीणों ने कहा इसकी जांच होनी चाहिए।