उमरानाला से बिछुआ मुख्य मार्ग पर दुर्घटना को न्योता देते हुए बिजली के लटकते खंबे

उमरानाला से बिछुआ मुख्य मार्ग पर दुर्घटना को न्योता देते हुए बिजली के लटकते खंबे

मोहखेड़/उमरानाला । उमरानाला से बिछुआ मुख्य मार्ग पर भंडारकुंड करेर के मध्य बिजली के खंभे आड़े हो गए हैं परंतु इस ओर विद्युत विभाग का ध्यान नहीं है । और यह लाइन का कार्य कुछ समय पहले ही हुआ है परंतु पहली बारिश के आते ही यह खंभे झुकने लगे हैं और यह झुके हुए खंबे किसी दिन बहुत बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकते हैं और यह दुर्घटना का मुख्य कारण विद्युत विभाग की लापरवाही होगी ।

मोहखेड़ से रामकिशोर पवार की रिपोर्ट