CCN/कॉर्नसिटी
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कन्हान नदी पर लोधीखेड़ा से खमारपानी मार्ग के क्षतिग्रस्त पुल की वजह से ग्रामीणों को रही परेशानियों से पीडब्ल्यूडी मंत्री को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया
छिंदवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कन्हान नदी पर लोधीखेड़ा से खमारपानी मार्ग के क्षतिग्रस्त पुल की वजह से ग्रामीणों को रही परेशानियों से पीडब्ल्यूडी मंत्री को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। 30 अगस्त को सौंसर विधानसभा क्षेत्र में लोधीखेड़ा-खमारपानी मार्ग पर बने पुल के क्षतिग्रस्त होने की वजह से आवागमन बंद हो चुका है।
पुल निर्माण की जल्द प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव को पत्र प्रेषित किया है। कमलनाथ ने तीन सितम्बर को लिखे अपने अद्र्धशासकीय पत्र में मंत्री भार्गव को अवगत कराया कि कन्हान नदी पर पुल निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई थी। अतिवृष्टि के कारण पुल के नीचे की रेत बह जाने से पुल धंस गया है पुल के धंसने के कारण आवागमन बंद है। कमलनाथ ने लोक निर्माण मंत्री को अवगत कराया कि वर्तमान में पुल की लम्बाई 270 मीटर एवं चौड़ाई 12 मीटर तय की है। प्रशासकीय स्वीकृति के स्थान पर अब पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति की राशि 2951.19 लाख रुपए जारी किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया है कि आमजन की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द कन्हान नदी के क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति जारी करें।