कराते खिलाड़ियों ने प्राप्त किया ब्लैक बेल्ट और डिग्री

छिंदवाड़ा /कराते प्रमुख वा नोडल अधिकारी राजेंद्र सिंह तोमर द्वारा कराते में ब्लैक बेल्ट परीक्षा ली गई जिसमें मोनिका मालवी ,शिखा मालवीय ,अर्पिता मालवीय ,ऐश्वर्या चौहान ,तनिष्का द्विवेदी ,उज्जवलदीप चौहान ,युवराज  को इंडियन कराते वा  कराते इंडियन ऑर्गेनाइजेशन से ब्लैक बेल्ट फस्ट डिग्री मिली -खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर कराते प्रशिक्षक रविंद्र जायसवाल एवं कविता थापा ने इन्हें बधाई दिया