छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में गरीबों को बांटे जाने वाला 1628 टन मक्का पशु आहार बन गया है. जिसकी कीमत सवा तीन करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. जो वेयर हाउस में रखे इस मक्के में इल्लियां पड़ गई है.दरअसल जिले के अलग-अलग वेयर हाउस में पिछले 5 सालों से रखे हुए मक्के में इल्लियां पड़ गईं. जिससे करीब सवा तीन करोड़ रुपए लागत का 1628 टन मक्का 2016-17 से इस्तेमाल में न लिए जाने के कारण बर्बाद हो गया.