CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट

डिंडोरी/डिंडोरी बसपा जिला अध्यक्ष ने एसडीएम डिंडोरी महेश मंडलोई को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा उपरोक्त विषय अंतर्गत लेख है कि कोरोना काल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती सात विकास खंडों का भर्ती निकाली गई थी जिसमें दावा आपत्ति के लिए नोटिस जारी किया गया था जिसका अपना पक्ष रखने, परंतु उपस्थित होने पर ही दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा परंतु पक्ष भी नहीं सुनी गई ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं अधिकारी कर्मचारी लेनदेन कर नियुक्त की गई आंगनवाड़ी भर्ती नियमों में परिवर्तन किया गया आठवीं पास की जगह दसवीं पास पंचायत अधिनियम 2021 से बदलाव किया गया है इसकी अधिसूचना भी जारी कर चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा यह प्रक्रिया 45 दिन में पूरी की जाएगी उन्होंने महिला बाल विकास डिंडोरी के द्वारा नियम के विपरीत भर्ती प्रक्रिया अपनाई गई है नियुक्ति समिति की बैठक 3,8, 2021 को हो चुकी है परंतु परियोजना अधिकारी बाल विकास डिंडोरी अंतिम सूची के प्रकाशन नहीं कर रही है जिससे यह प्रतीत होता है कि नियुक्ति पर पारदर्शिता नहीं है भर्ती प्रक्रिया को अनदेखी कर मनचाहा चयन किया जा रहा है बसपा जिला अध्यक्ष असगर सिद्धीकी द्वारा मांग किया गया है कि इसकी जांच करा कर भर्ती प्रक्रिया निरस्त किया जाए एवं नए सिरे से आवेदन मांग कर भर्ती प्रक्रिया चालू किया जाए

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.