स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षाल्लास और सम्मानपूर्वक मनाया जाएगा : कलेक्टर

CCN/डिडोरी- ब्योरो रिपोर्ट

डिंडौरी। जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षाल्लास और सम्मानपूर्वक मनाया जाएगा। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड डिंडौरी में संपन्न होगा। इस दौरान जिला प्रषासन द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाएगा। जिले के सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रग्रान गाया जाएगा और कार्यालय भवन में विद्युत रोषनी की व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर रत्नाकर झा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित कर आवष्यक दि.षा निर्देष दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अपर कलेक्टर अरूण कुमार विष्वकर्मा, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमति अंजू अरूण विष्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल, एसडीएम डिंडौरी महेष मण्डलोई, एसडीएम शहपुरा श्रीमति काजल जावला, सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग डॉ0 संतोष शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 रमेष मरावी, जिला समन्वयक सर्व षिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीएचई रवि डेहरिया, जिला आपूर्ति अधिकारी आर.एम. सिंह, जिला कोषालय अधिकारी एम.एस. बघेल, सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यातिथि के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया जाएगा। परेड की सलामी ली जाएगी। रंग-बिरंगे गुब्बारे खुले आसमान में छोड़े जाएंगे। मुख्यमंत्री जी के संदेष का वाचन होगा। आयोजित कार्यक्रम में जिले के सम्मानीय नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा। नोवल कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी का आयोजन नहीं किया जाएगा। विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। कलेक्टर झा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल के मैदान की तैयारी पुलिस रक्षित निरीक्षक से समन्वय कर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग और मुख्यनगर पालिका अधिकारी डिंडौरी के द्वारा करने के निर्देष दिए। उन्होंने पंडाल, माईक, शामियाना, साज-सज्जा, सामाग्री एवं जनरेटर की व्यवस्था करने को कहा। आयोजित कार्यक्रम में गमले, और फूल-मालाओ की व्यवस्था सहायक संचालक उद्यानिकी करेंगे। कलेक्टर रत्नाकर झा ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त परिवार के सदस्यों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों और महिलाओं के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था का दायित्व तहसीलदार डिंडौरी और मुख्यनगर पालिका अधिकारी डिंडौरी को सौंपा है। समारोह स्थल पर एएसएफ/जिला पुलिस बल/होमगार्ड/एनसीसी की परेड आयोजित की जाएगी। उक्त व्यवस्था पुलिस अधीक्षक डिंडौरी के देखरेख में संपन्न होगी। आयोजित कार्यक्रम में परीक्षाओं में अच्छे परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों और षिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.